केंद्रीय राज्य पुस्तकालय में हुआ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

ALLAHABAD: केंद्रीय राज्य पुस्तकालय के हाल में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे। इस दौरान सेवानिवृत्त 174 शिक्षकों को चेक दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यो को प्रेरणा स्रोत बताया।

अतिथियों ने की सराहना

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने कहा कि शिक्षक सिर्फ छात्रों के भविष्य का ही नहीं एक बेहतर समाज का भी निर्माण करते हैं। यही वजह है कि गुरू की तुलना गोविंद यानी भगवान से की गई है। गुरू रूपी भगवान को हमेशा अपने भक्तों यानी छात्रों के हित में वह हर काम करते रहना चाहिए, जिससे उनके सुनहरे भविष्य का रास्ता साफ हो। वित्त एवं लेखाधिकारी विमलेश यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यो से उनके जूनियरों को सीख लेनी चाहिए। क्षेत्र कोई भी हो, जूनियरों को अपने सीनियर्स के अच्छे कार्यो व संघर्षो का अनुकरण करना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री चिंतामणि तिवारी व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद पांडेय और मंत्री राजेश पटेल ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेंद्र कनौजिया, राजेंद्र कुशवाहा, मनोज मिश्र, सुधाकर द्विवेदी, राकेश मिश्र, अश्वनी वर्मा, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।