युवराज और गौतम को नहीं मिली जगह
इंग्लैंड के अगेंस्ट शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम के सभी प्लेयरों का सेलेक्शन हो गया है. मुंबई के फॉस्ट बॉलर धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही एक और फॉस्ट बॉलर मोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है. हालांकि इस टीम में अनुभवी प्लेयर युवराज सिंह, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह को शामिल नहीं किया गया है. सेलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद BCCI सेक्रेटरी संजय पटेल ने बताया कि इस टीम में धुरंधर बैट्समैन सुरेश रैना की भी वापसी हुई है. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे और वाइस कैप्टन का जिम्मा विराट कोहली को दिया गया है. सेलेक्टर्स ने फॉस्ट बॉलर ईश्वर पांडे, वरुण एरोन और विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक को बाहर का दिया है.

युवा प्लेयर्स को मिली तवज्जो
BCCI सेक्रेटरी संजय पटेल ने कहा कि,'वर्ल्ड कप को देखते हुये हमने युवा प्लेयर्स को शामिल करने पर जोर दिया है. यही कारण है कि संजू सैमसन, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह मिली है. उन्होंने बताया कि स्पिनर अमित मिश्रा पीठ की चोट के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गये हैं.' 19 साल के सैमसन और 26 साल के कर्ण को घरेलू मैचों और इंडिया-ए की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.

कौन-कौन हैं टीम का हिस्सा:-

महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अंबाती रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन और कर्ण शर्मा.

इस सीरीज का पहला मैच ब्रिस्टल में 25 अगस्त से खेला जायेगा, जबकि अन्य मैचों की मेजबानी कार्डिफ (27 अगस्त), नाटिंघम (30 अगस्त), बर्मिंघम (2 सितंबर) और हेडिंग्ले (5 सितंबर) में होगी. एकमात्र टी-20 मैच 7 सितंबर को बर्मिंघम में खेला जायेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk