इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ गई किशोरी की हालत, तोड़ दिया दम

ALLAHABAD: राजापुर में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक किशोरी ने दम तोड़ दिया है। किशोरी के परिजनों ने इसे डॉक्टर की लापरवाही बताया और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई है। परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे जबकि हॉस्पिटल मैनेजमेंट और पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे थे।

पोस्टमार्टम कराने का भरोसा दिलाया

रायबरेली के रहने वाले मंगला सिंह की 14 वर्षीय बेटी ज्योति सिंह की हालत शनिवार को अचानक काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर राजापुर हनुमान मंदिर के पास स्थित एक हॉस्पिटल में पहुंचे। पिता का आरोप है कि यहां डॉक्टर ने बेटी को इलाज के दौरान इजेक्शन लगाए। इजेंक्शन लगाते ही बेटी की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत सामने देखकर परिजन सन्नाटे में आ गए। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ डीपी तिवारी कई थाने कीे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों का कहना था इलाज के दौरान डाक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत हुई इसलिए डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीओ डीपी तिवारी का कहना था कि परिजन तैयार हो गए तो बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।