नोजल के पल्सर में टेम्परिंग मिलने पर एक मशीन सीज, तीन पेट्रोल पंपों की हुई जांच

ALLAHABAD: चिप लगाकर पेट्रोल पम्पों पर चल रहे तेल चोरी का खेल पकड़ने के लिए निकली टीम ने गुरुवार को कोरांव के तीन पेट्रोल पंपों की जांच की। किसी भी पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर खेल का मामला तो सामने नहीं आया। लेकिन ड्रमंडगंज रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप की एक मशीन के पल्सर में टेम्परिंग पकड़ी गई। मशीन को सीज किया गया।

सही मिलीं सभी मशीनें

एसडीएम कोरांव, सप्लाई इंस्पेक्टर रामनरेश, अमित चौधरी और आईओसी के सेल्स ऑफिसर की टीम गुरुवार को पेट्रोल पंपों की जांच करने और चिप का खेल पकड़ने के लिए निकली। अधिकारियों की टीम कोरांव से मेजा की ओर जाने वाली रोड पर स्थित राधेश्याम ऑटो मोबाइल सेंटर पर पहुंची। पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों की जांच हुई। किसी मशीन में न तो चिप मिली और न ही घटतौली का कोई खेल सामने आया।

और पकड़ी गई गड़बड़ी

जांच टीम कोरांव से ड्रमंडगंज की ओर जाने वाली रोड पर स्थित शिवा फिलिंग सेंटर पर पहुंची तो वहां डीजल की एक मशीन में जांच के दौरान गड़बड़ी मिली। डीजल मशीन के एक नोजल के पल्सर को चेक किया गया तो उसमें टेम्परिंग मिली। अधिकारियों की टीम ने पल्सर को सीज करते हुए संबंधित डिस्पेंसिंग यूनिट को सील किया।