10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
सत्या नडेला
हैदराबाद के सत्या नडेला 2014 में अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने। सत्या ने मनिपल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री ली। भारत में स्नातक करने के बाद नडेला उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए। 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने से पहले वह सन माइक्रोसिस्टम्स के लिए काम कर रहे थे।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
सुंदर पिचाई
आईआईटी खड़गपुर से सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। चेन्नई से नाता रखने वाले पिचाई ने 2004 में गूगल के साथ अपना सफर शुरू किया। गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वे खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि सुंदर पिचाई जैसा प्रतिभाशाली व्यक्ति गूगल को चला रहा है।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
इंद्रा नूयी
आईआईएम कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री लेने वाली इंद्रा नूई पेप्सिको की सीईओ हैं। राजस्व के अनुसार पेप्सीको दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य और पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनी है। उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर 100 महिलाओं में गिना जाता है। नूयी ने भी भारत में स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गयीं।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
शांतनु नारायण
ओसमानिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले शांतनु भी भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ हैं। अडोबी सिस्टम्स के सीईओ शांतनु नारायण ने भी सत्या नडेला की तरह हैदराबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। नारायण ने अपने करियर की शुरुआत एप्पल के साथ की थी।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
अजयपाल सिंह बंगा
आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर की डिग्री हासिल करने वाले अजयपाल सिंह बंगा 2010 से अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड को संभाल रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले बंगा ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया था।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
विक्रम पंडित
अमेरिकी कंपनी सिटी ग्रुप के एक्स सीईओ विक्रम पंडित भारतीय हैं। विक्रम का जन्म नागपुर में हुआ था। वो एक महाराष्ट्रियन ब्राम्हण हैं।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
अजीत जैन
अमेरिकी इंश्योरेंस कंपनी बेर्कशायर हाथवे के सीईओ अजीत जैन भारतीय हैं। अजीत जैन ने आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
सूर्या मोहापात्रा
अमेरिकी कंपनी क्वीस्ट डायग्नोस्टिक्स के एक्स सीईओ सूर्या मोहापात्रा भी एक भारतीय हैं। सूर्या मोहापात्रा ने एनआईटी राउरकेला से बीटेक की डिग्री ली है।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
पुनीत राजन
पुनीत राजन अमेरिकी कंपनी डेल्योटी के ग्लोबल सीईओ हैं। पुनीत का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था।

10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैं
बालाजी विश्वनाथन
बालाजी विश्वनाथन अमेरिकी कंपनी क्यूरा के सीईओ हैं। बालाजी एक भारतीय हैं। बालाजी ने टियाग्रेजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री ली है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk