10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
1- रस्सी
आप को कार में हमेशा डबल हुक्क वाली रस्सी रखनी चाहिए। अगर कभी आप की कार गढ्ढे या कीचड़ में फस जाये तो आप उसे निकाल सकें। इसे आप किसी भी एसेसरीज की दुकान से खरीद सकते हैं।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
2- बैट्री बूस्टर केबल
कार में सफर करते समय आप को बैट्री बूस्टर केबल हमेशा अपने पास रखनी चाहिए। रास्ते में अगर बैट्री डिसचार्ज हो जाये तो आप इस केबल की सहायता से उसे चार्ज कर सकते हैं।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
3- फायर एक्सिंटगुसर
अगर कार में कभी धोखे से आग लग जाती है तो फायर एक्सटिंगुशर आप को आग से बचा सकता है। ये आप के लिए लाइफ सेवर का काम कर सकता है। ये आप को कार एसेसरीज की दुकान पर आराम से मिल जायेगा।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
4- कार डस्टर
कार खरीदने के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आती हैं। जैसे कार को हमेशा साफ रखना। ताकि कोई ये ना कह सके कि कार गंदी है। इसके लिए आप को कार डस्टर खीदना चाहिए। जिस से आप कभी भी और कहीं भी कार साफ कर सकते हैं।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
5- कार वैक्यूम क्लीनर
अगर आप बहुत सफर करते हैं तो कार में बहुत धूल भी भर जाती होगी। कहा जाता है हमेशा साफ चीजों का ही प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में आप कार के अंदर झाडू तो लगा नहीं सकते हैं तो आप के लिए वैक्यूम क्लीनर ही अच्छा रहेगा।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
6- स्टन गन
अगर आप महिला है और देर रात कार से सफर करती हैं तो आप के पास स्टन गन होनी चहिए। इससे गोलियां नहीं कम वोल्टेज का करंट निकलता है। इसे महिलायें अपने बैग में भी रख सकती हैं। महिलायें इसे अपने बचाव के लिए प्रयोग कर सकती हैं। इसके शॉक से कोई भी कुछ मिनटों के लिए बेहोश हो सकता है।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
7- कार मोबाइल होल्डर
कार में आप को अगर किसी से बात करनी है तो आप कार मोबाइल होल्डर का प्रयोग कर सकते हैं। ये आप को आसानी से बात करते हुए कार ड्राइव तो करवा ही सकता है साथ में आप इसके जरिए रास्ता भी ढूंढ सकते हैं। बस आप के फोन में इंटरनेट और जीपीएस होना चाहिए।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
8- हाईस्पीड कार मोबाइल चार्जर
अगर आप मोबाइल से बहुत ज्यादा बात करते हैं तो बैट्र खत्म होने का खतरा हमेशा बना रहता है। आप इस दौर में पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के भरोसे हैं। ऐसे में आप को अपनी कार में हाईस्पीड मोबाइल चार्जर भी रखना चाहिए। जिससे आप मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकें।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
9- हाईड्रोलिक कार जैक
आप कार से सफर कर रहे हैं। किसी सूनसान रोड पर आप की गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है। आसपास कोई पंचर की दुकान भी नहीं है। आप की कार में स्टेपनी है पर आप उसे लगा नहीं सकते क्योंकि आप के पास जैक नहीं है। ऐसे समय के लिए आप को एक हाईड्रोलिक जैक खरीदा कर रखना चाहिए। ताकि आप कहीं भी आसानी से कार का टायर बदल सकें।

10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए,जानें क्‍यों पड़ती है इनकी जरूरत
10- एयर पंप
इन दिनो कारों में ट्यूबलैस टायर चल रहे हैं। जिसे आप भी आसानी से बना सकते हैं। ट्यूबलैस टायरों को ठीक करने के लिए एक रिपयेर किट आती है। मगर टायर ठीक होना ही काफी नहीं होता है। टायर में हवा भी बहुत जरूरी होती है। ऐसे में आप को एक एयर पंप खरीद कर रखना चाहिए। जिससे आप कहीं भी आसानी से टायर को रिपोयर कर के उसमें हवा भर सकें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk