-सोने के साथ सिल्वर, निकेल और कोबाल्ट का भी है भंडार

-9.8 मिलियन 'गोल्ड ओर' के लिए टेंडर

-1.055 ग्राम प्रति टन शुद्ध सोना निकलने का अनुमान

रांची : झारखंडी सोने के खरीदार की तलाश एक बार फिर शुरू की गई है। रांची के तमाड़ प्रखंड के परासी ब्लॉक के लिए राज्य सरकार के उद्योग एवं खान विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है। पिछली बार पर्याप्त निविदाकर्ताओं के न आने की वजह से टेंडर रद करना पड़ा था। छह माह के बाद दोबारा परासी ब्लॉक के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। माइंस एंड मिनरल ऑक्शन रूल 2015 के निर्देशानुसार परासी के लिए ऑन लाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया को भारत सरकार की एजेंसी एमएसटीसी अंजाम देगा।

27 मई है लास्ट डेट

परासी ब्लॉक में 9.894 मिलियन टन 'गोल्ड ओर' रिजर्व का अनुमान लगाया गया है। यहां गोल्ड के अलावा सिल्वर, निकेल, कोबाल्ट सहित अन्य खनिजों केहोने का दावा किया गया है। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की गई है जबकि निविदा 29 मई को खोली जाएगी। इससे पूर्व सोमवार को इच्छुक कंपनियों के साथ खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारी प्री बिड बैठक करेंगे। बता दें कि परासी ब्लॉक की जीआइ रिपोर्ट बताती है कि यहां 1.055 ग्राम प्रति टन सोना निकलने का अनुमान है। स्पष्ट है कि एक हजार किलो आयरन ओर से एक ग्राम से कुछ अधिक शुद्ध सोने की प्राप्ति होगी। खान विभाग के अधिकारियों की मानें तो सोने का यह औसत अच्छा माना जाता है। इससे पूर्व सिंहभूम की पहाडि़या गोल्ड ब्लॉक की निविदा को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा चुका है। इसकी टेंडर प्रक्रिया में मैथन इस्पात लिमिटेड सफल रहा था।