आतंकी फैमिली क्वार्टर की ओर बढ़ गए

जम्मू से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित आर्मी के सुंजवान कैंप में शनिवार सुबह 4:55 पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुस गए थे। इस दौरान जब गेट पर तैनात सन्तरी ने अंदर घुसे लोगों की संदिग्ध हरकतों को देख उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे नहीं रुके थे। ऐसे में जब उसने गोली चलाई तो उधर से वो लोग भी फायरिंग करने लगे। दोनों ओर से फायरिंग होते ही करीब तीन से चार आतंकवादी फैमिली क्वार्टर की ओर बढ़ गए।

आर्मी कैंप के अंदर सेना के फैमिली क्वार्टर

इस शुरुआतती फायरिंग के दौरान एक बच्ची घायल और करीब 3 जवान घायल हो गए थे। आर्मी कैंप के अंदर सेना के परिवार के क्वार्टर हैं। इसलिए भारतीय सेना बेहद सावधानी बरतते हुए ऑपरेशन को लगातार अंजाम दे रही है। इस बड़े आतंकी हमले में अब तक करीब 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जैश के 4 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर आ रही है। हालांकि अभी सेना की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।  

 

उरी आतंकी हमले के बाद दूसरा बड़ा हमला

लगातार दूसरे दिन भी आर्मी चीफ की निगरानी में सेना का ऑपरेशन जारी है। आशंका है कि अब भी एक या दो आतंकी शिविर के अंदर मौजूद हैं।  वहीं जम्मू शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना के जवान पूरे इलाके पर पैनी नजर रखे हैं। हेलिकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। बतादें कि 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद यह दूसरा बड़ा हमला है।

IAF अफसर से पहले ये एयरमैन हुआ था हनीट्रैप का शिकार, जानें कैसे होता है ये हनीट्रैप का खेल

National News inextlive from India News Desk