क्कन्ञ्जहृन्: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2017 के आवेदन पत्र में सुधार 20 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे। शनिवार के बाद किसी भी तरह की त्रुटि रहने पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन रद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 68 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर, 805 की शैक्षणिक योग्यता, 47 की फोटोग्राफ, 1094 की ट्रेनिंग संबंधी योग्यता, 2046 के फाइनल इयर ट्रेनिंग के लेटर और 455 की फीस में त्रुटि है। आवेदन में त्रुटि वाले अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट (www.ढ्डह्यद्गढ्डश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ठ्ठद्गह्ल) पर जारी कर दी गई है।