टेक्सास फ्लड में दो मरे

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आई अचानक बाढ से दो लोगों के मरने की खबर आ रही है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के मध्यपश्चिम क्षेत्र में हुई धुआंधार बारिश से बरसाती नदियों में अचानक से काफी ज्यादा पानी जमा हो गया है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में तूफानी हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है.

तूफान से ढहा अपार्टमेंट

टेक्सास के एक अधिकारी के अनुसार तूफान की वजह से एक अपार्टमेंट पत्तों की तरह बिखर गया है. इसी बीच ओकलाहोमा में आई बाढ़ में लोगों को बचाने के काम में लगे दमकलकर्मी की जान चली गई है. वहीं ब्लैंको रिवर में भी एक अज्ञात व्यक्ति के शव के मिलने की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार ब्लैंकों नदी का जलस्तर मात्र 1 घंटे में 26 फुट तक बढ़ गया.

400 घर हुए तबाह

हेज काउंटी की डिजास्टर मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर खार्ले स्मिथ की रिपोर्ट के अनुसार बिम्बरले में 350 से 400 घरों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है.  इसके साथ ही कम से कम 2000 लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए हैं. इनमें से कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है. हेज काउंटी में लाखों डॉलर का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk