दो बाइकर दलों के बीच हुआ शूटआउट
17 मई 2015 को टेक्सास के वॉको में एक रेस्टोरेंट में हुए एक शूट आउट में करीब नौ लोगों की मौत हो गई थी। हाल ही में जारी हुए इस रेस्टोरेंट के सर्विलांस वीडियो से पता चलता है कि ये शूटआउट दो राइवल बाइक ग्रुप के बीच हुआ था। ट्विन पीक्स नाम के इस रेस्टोरेंट में बेंडिडोस और कॉससैकस नाम के दो मोटर साइकल चलाने वाले दलों के लोग घुस गए और एक दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे वहां भगदड़ मच गयी। हादसे में मरने वाले नौ लोगों में से आठ लोग कॉससैकस के थे और एक बेंडिडोस का, कई लोग घायल हुए। जिसके बाद पुलिस ने 177 बाइकर्स को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगा। 

Texas restaurant shootout

भारी संख्या में मिले हथियार
पुलिस का कहना है कि उसे प्राप्त हुई सूचना के अनुसार ये गोलीबारी टेरेटरी पर वर्चस्व बनाये रखने के लिए हुई। असल में बेंडिडोस टेक्सास के उस इलाके का सबसे बड़ा और प्रभावशाली बाइकर गैंग है और वो किसी और को वहां कब्जा करने नहीं देना चाहता था। इसीलिए दूसरे दल को आतंकित कर के भगाने के लिए ये घटना हुई। इस फाइट में बड़ी मात्रा में हथियारों का इस्तेमाल हुआ। पुलिस को घटनास्थल पर कुल 488 वैपन मिले। जिसमें 12 लांग गंस, 133 हैंड गंस और 44 शेल्स भी शामिल हैं।

Texas restaurant shootout

सब गिरफ्तार हुए लोग जेल से बाहर
इस मामले में गिरफ्तार हुए 177 लोगों में से सभी अब जेल के बाहर हैं क्योंकि इन पर हत्या का आरोप तो लगा ही नहीं था बाकी भी इल्जाम भी या तो गंभीर नहीं थे या साबित नहीं हुए। दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर गोलीबारी शुरू करने का आरोप लगाया है। जांच में पता लगा है कि उस इलाके में पुलिस की मौजूदगी और घटनास्थल पर पहुंच जाने के बाद भी गोलीबारी देर तक जारी रही। गोलीबारी में शामिल लोगों में से अधिकांश पर महज ऑग्रेनाइज क्राइम में शामिल होने का चार्ज लगा और उन्हें एक मिलियन डालर के बांड पर रिहा कर दिया गया। 

inextlive from World News Desk 

International News inextlive from World News Desk