राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव लौटन ने की घोषणा

राष्ट्रीय सचिव लौटन राम निषाद कहा कि 10 वर्षों तक कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले मुलायम सिंह यादव व मायावती शुरुआत से ही अतिपिछड़ी जातियों को सिर्फ भ्रमित करते रहे हैं। सपा व बसपा ने निषाद मछुआरा समाज का परंपरागत पेशा छीनकर माफियाओं के हाथों नीलाम कर दिया है। ऐसा कर उन्होंने पेशेवर जातियों का आर्थिक विकास अवरुद्ध कर दिया है। निषाद ने कहा कि सपा व बसपा जैसी पार्टियां बात तो समाजवाद व सर्वजन की करती है पर में ये तुच्छ जातिवादी नीति के तहत कार्य करती है। लौटन ने कहा कि अतिपिछड़ी जातियां ही 2017 के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी।

निषाद जागरण रथ यात्रा 350 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी

राष्ट्रीय सचिव लौटन बताया कि बीती 19 अप्रैल को इलाहाबाद से शुरू निषाद जागरण रथ यात्रा भदोही, मिजार्पुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर होते हुए फैजाबाद में प्रवेश कर चुका है। इस रथ यात्रा को प्रदेश के 350 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में घुमाकर निषाद समाज को जागरूक व संगठित करना ही अब उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों व निषाद, लोधी, कश्यप, बिंद, रायकवार बहुल जिलों में निषाद जागरण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा का पहला चरण 25 जुलाई को पूरा होगा और दूसरा चरण चुनाव की घोषणा तक चलता रहेगा।

National News inextlive from India News Desk