GORAKHPUR: युवती की अश्लील फोटो खींच उसे फेसबुक पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया। खोराबार इलाके की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी शलभ माथुर से शिकायत की थी कि दो शोहदे उसकी आपत्तिजनक फोटो चोरी से खींचकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। पहले तो दोनों ने फोटो उसे व्हाट्सएप पर भेजा और फिर फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड करने लगे। एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल के एक्सपर्ट कांस्टेबल शशिशंकर राय और शशिकांत जायसवाल की टीम लग गई। साइबर सेल टीम के प्रयास से दोनों का लोकेशन और मोबाइल पुलिस ने ट्रैक कर लिया और बुधवार को शाहपुर इलाके के नीनाथापा झरना टोला के रहने वाले नागेंद्र सिंह और कुशीनगर जिले के हाटा के रहने वाले आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।