GORAKHPUR:

यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कालर की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर प्रोफेसर का बेटा ब्लैकमेल कर रहा था। शादी का दबाव देते हुए युवती को बदनाम करने की धमकी आरोपी दे रहा था। छात्रा की शिकायत पर कैंट पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पीडि़त छात्रा ने प्रोफेसर और उनकी बेटी को साजिश का आरोपी बनाया है। यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर की देखरेख में छात्रा शोध कर रही थी। शोध कार्य के लिए वह अक्सर प्रोफेसर के घर भी आती जाती थी। छात्रा को अकेली पाकर प्रोफेसर का बेटा मनोज यादव उसे परेशान करने लगा। छात्रा ने प्रोफेसर को उनके बेटे के हरकत की जानकारी दी। लेकिन उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आरोप है कि चोरी से उसने छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह शादी का दबाव बनाने लगा। छात्रा ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने प्रोफेसर, उनकी बेटी और आरोपी बेटे मनोज कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ करने, परेशान करने, धमकी देने, आईटी एक्ट और अनुसूचित जाति के उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रोफेसर और उनकी बेटी की भूमिका की जांच की जाएगी। उनके खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

शलभ माथुर, एसएसपी