* इन्हीं हथियारों की बट से पीडि़ता के पिता की पीटकर हत्या करने का आरोप

* सोमवार को उन्नाव पहुंचेगी सीबीआई टीम, परिजनों के फिर से लेगी बयान

* आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ में मिली जानकारी को करेगी वेरीफाईतस्वीर से मिल सकेगी मदद

LUCKNOW (lucknow@inext.co.in)। पीडि़ता के चाचा ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत में बताया कि उन्होंने सीबीआई टीम को हत्या के आरोप में जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह के घर में रखी दो राइफल व एक बंदूक की तस्वीर सौंपी है। उन्होंने दावा किया कि सात महीने पहले उन्होंने इन हथियारों की तस्वीर अतुल सिंह के कमरे में ही खींची थी। इन्हीं हथियारों की बट से उनके भाई को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। जिसके बाद उनकी जेल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस तस्वीर के आधार पर अब सीबीआई इन हथियारों को कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ा सकती है।

जानकारी को वेरीफाई करेगी टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच में जुटी टीम सोमवार को उन्नाव पहुंचेगी और पीडि़ता व परिजनों के एक बार फिर से बयान दर्ज करेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ में मिली जानकारी को वेरीफाई करना चाह रही है। इसके अलावा सीबीआई टीम विधायक की मदद करने के आरोप में सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मियों से सोमवार को एक बार फिर पूछताछ करने की तैयारी में है।

12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी और भगोडों की जब्त होगी संपत्ति, इन अध्यादेशों को राष्ट्रपति ने दी मंजूरीइस साल हज पर 1.75 लाख भारतीयों के जाने का बनेगा रिकॉर्ड, बगैर मेहरम जाएंगी 1308 महिलाएं, जानें क्या है ये 'मेहरम'

National News inextlive from India News Desk