- चिलुआताल एरिया के ओंकार नगर की घटना

- बस्ती में तैनात कांस्टेबल सहित दो के घर में चोरी

GORAKHPUR: बस्ती में तैनात सिपाही और उनके पड़ोसियों के घर से हुई चोरी में पुलिस झांकने नहीं गई। काफी प्रयास के बाद दो सिपाही पहुंचे। नुकसान की भरपाई न होने की बात कहकर सिपाही लौट गए। मामला चिलुआताल एरिया के सिक्टौर, ओंकार नगर मोहल्ले का है। पुलिस वाले के घर में चोरी की शिकायत पर पुलिस का रवैया देखकर लोग हैरान हैं। सिपाही के परिजनों का मजाक उड़ाते हुए लोग कहने लगे हैं कि जब स्टाफ की बात स्टाफ वाले नहीं सुन रहे तो पब्लिक की क्या बिसात है।

सिपाही की शिकायत पर नहीं पहुंची पुलिस

ओंकार नगर मोहल्ला निवासी श्याम बहादुर उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं। उनकी तैनाती बस्ती जिले के छावनी थाना पर चल रही है। मंगलवार रात श्याम बहादुर के परिवार के सदस्य सो रहे थे। रात में घर में घुसे चोर 10 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। श्याम बहादुर के घर के बगल में रहने वाले दो मकानों में चोरी कर ली। बुधवार सुबह परिवार के सदस्यों को चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि दो दिनों तक कोई नहीं पहुंचा। गुरुवार को सिपाही ने अपने परिचितों से बातचीत की तो दो सिपाही जांच करने पहुंचे। मोबाइल और नकदी चोरी होने की बात सुनकर वह थाना पर लौट गए। कोई कार्रवाई न होने से मोहल्ले के लोगों ने सिपाही के घर की घटना का मजाक बनाना शुरू कर दिया। आसपास मोहल्ले के लोग पुलिस की लापरवाही से दंग हैं।

वर्जन

इस मामले की जानकारी नहीं थी। यह प्रकरण सामने आया है। मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी।

गणेश साहा, एसपी नार्थ