छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोवाली थाना अंतर्गत हेसड़ा गांव में स्थित आरके विल्लेज मॉल में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 26 हजार नकदी समेत लाखों का सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में मॉल के मालिक सह बैंक अधिकारी रामाकांत सीट के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में रामाकांत सीट ने कहा है कि 23 अप्रैल की रात में मॉल को बंद कर अपने कर्मचारियों के साथ घर चले आए। दूसरे दिन 24 अप्रैल की सुबह 9 बजे जब मॉल आए तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने लाखों का माल चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच-पड़ताल किया। मॉल मालिक ने सामानों की जांच की जिसमें पाया गया कि चोरों ने 26 हजार नकद 6 पीस एलईडी टीवी, जिसका मूल्य 1.33 लाख रुपये है। इसके अलावा जींस पैंट, जूते, शर्ट आदि की चोरी की है। रामाकांत सीट ने कहा है कि मॉल से कितने का सामान व कपड़ा की चोरी हुई है, उसका मिलान करने के बाद ही पता चल पायेगा।

आए थे चार चोर

पुलिस ने जब मॉल में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो चोरों की सारी गतिविधियां सामने आ गयीं। शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों की संख्या चार थी। पहचान छिपाने के लिए सभी चोर रूमाल व गमछा से अपना मुंह को ढक लिया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चोर जान-पहचान के ही होने की संभावना है, वे जल्द पकड़ में आ जाएंगे।