JAMSHEDPUR: अपराधियों की फाय¨रग में घायल व्यवसायी कैलाशचंद्र अग्रवाल के मानगो सुभाष कॉलोनी स्थित बंद घर को चोर गिरोह ने निशाना बनाया। घर से क्म्00 रुपये नगद और चांदी की एक चेन की चोरी कर ली। इस सूचना पर मानगो इंस्पेक्टर बुधराम उरांव गुरुवार को अग्रवाल के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। फ्0 जनवरी को तीन युवकों ने कैलाशचंद्र अग्रवाल के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी। वह कई दिनों तक टीएमएच में रहने के बाद स्वस्थ हुए। घटना के बाद से कैलाशचंद्र अग्रवाल और उनका पूरा परिवार उलीडीह टैंक रोड स्थित अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो गया है।

कुछ ही सामान था

अग्रवाल के ओल्ड सुभाष कॉलोनी वाले घर में ताला बंद है। घर में कुछ ही सामान था। गुरुवार सुबह व्यवसायी की पत्‍‌नी मंजू अग्रवाल उलीडीह से सुभाष कॉलोनी वाले घर के बगीचे में पानी पटाने पहुंची थी। उन्होंने घर का मुख्य गेट खुला पाया। वह दूसरे दरवाजे पर लगे ताले को खोलने गई तो ताला हाथ में आ गया जिसे चोरी करने वालों ने कुंडी समेत उखाड़ दिया था। तीसरे दरवाजे का भी यही हाल था। घर के भीतर जाने पर बेटे विकास अग्रवाल की कमरे में रखी अलमारी और उसके लॉकर को टूटा पाया। इस अलमारी में रखे सामान को उलीडीह वाले घर में जाने के समय विकास अपने साथ ले गया था। अलमारी खाली थी। चोर गिरोह को कुछ हाथ नहीं लगा। दूसरे कमरे की अलमारी के दरवाजे और लॉकर को तोड़ चोरी करने वालों ने इसमें रखे क्म्00 रुपये के सिक्के और एक चांदी की चेन चोरी कर ली। जानकारी पर भाजपा नेता विकास सिंह और मानगो भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश साव समेत अन्य लोग पहुंचे। विकास अग्रवाल ने बताया कि उनकी मां बीते शनिवार को बंद घर पर गई थी लेकिन सबकुछ ठीक-ठाक था।