PATNA : बैंक मैनेजर नागेन्द्र कुमार को अपनी वाइफ से बात करता देख मरीन इंजीनियर विनोद कुमार को इतना नागवार गुजरा कि विनोद ने नागेन्द्र को दुनिया से चलता करने की ठान ली थी। इसी प्लान के तहत उसने गुरुवार की सुबह नागेंद्र पर चाकू से एक-एक कर भ्-म् बार वार किया। जिसमें नागेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वे पीएमसीएच में एडमिट हैं। पूरी वारदात हुई कदमकुआं थाना के बहादुरपुर रोड नंबर क्फ् के तहत। जहां नारायण विहार अपार्टमेंट है। फ्लैट नंबर फ्0क् में नागेन्द्र और फ्0भ् में विनोद की फैमिली रहती है। नागेन्द्र गुड़गांव में पोस्टेड हैं तो विनोद मुंबई में। दोनों छुट्टियों में पटना आए थे।

टहलने गए थे पार्क

पुलिस के अनुसार विनोद की वाइफ का हाल में ही एक्सीडेंट हुआ था। इस कारण वो वॉकर के सहारे चलती है। वारदात से कुछ समय पहले नागेन्द्र को अपनी वाइफ से बात करते हुए विनोद ने देख लिया था। प्लान के तहत विनोद, नरेन्द्र से मिला और पास के पार्क में टहलने चलने के लिए बोला। पार्क पहुंचते ही विनोद ने नागेन्द्र पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया। कदमकुआं थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विनोद की तलाश कर रही है।

हॉस्टल संचालिका से फोन पर की गंदी बात

नागेश्वर कॉलोनी की ग‌र्ल्स हॉस्टल की संचालिका को मोबाइल पर एसएमएस और व्हाट्स एप के जरिए अश्लील मैसेज भेज परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं शातिर ने फेसबुक पर भी मैसेज भेजा है। शातिर का नाम मो। शादाब है। जो स?जीबाग इलाके का है और टेंट हाउस का मालिक है। पीडि़ता की मानें तो मो। शादाब ने धमकी दी है कि किसी को कुछ भी बताया तो उसके ऊपर तेजाब फेंक देगा।

दो नंबरों से करता है कॉल व मैसेज

शादाब ने पीडि़ता को 9फ्08क्90009 से कॉल और एसएमएस कर धमकी दी और एसएमएस भेजे। जब पीडि़ता ने उसके इस नंबर को रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया तो शातिर ने दूसरे नंबर 977क्90ब्78म् से कॉल, एसएमएस और व्हाट्स एप पर मैसेज करने लगा।

इस तरह से हुई थी पहचान

ख्0क्भ् में संचालिका ने हॉस्टल में एक प्रोग्राम किया था। जिसमें टेंट लगाने का ठेका शादाब को दिया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार बातें हुई। बिजनेस के लिए बतौर कर्ज शादाब ने डेढ़ लाख रुपए क्भ् दिसंबर ख्0क्भ् को संचालिका से लिए थे। जब वह रुपए वापस मांगने लगी तो शादाब के तेवर ही बदल गए।

घर छोड़ हुआ फरार

संचालिका ने इस मामले में पुलिस की सहायता ली है। बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस से मामले की कंप्लेन की। आईपीसी और साइबर एक्ट के तहत पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है। एसएचओ के अनुसार शादाब घर छोड़कर फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।