सदमा

फिल्म 'सदमा' साल 1983 में आई थी जो बालू महेंद्र के डायरेक्शन में बनी फिल्म थी। इस फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन की जोडी़ लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म से श्रीदेवी ने अपने अभिनय के लिए खूब तारीफ बटोरी। फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसका दिमाग बच्चों जैसा है।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

नगीना

श्रीदेवी की फिल्म नगीना 1986 में आई थी जिसमें श्रीदेवी ने एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाई थी। नागिन के रुप में श्रीदेवी ने दर्शकों को अपने अभिनय से खूब प्रभावित किया। इससे पहले अभिनेत्री रीना रॉय भी इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभा चुकी थीं पर लोगों ने श्रीदेवी को इस नए अंदाज में ज्यादा पसंद किया। फिल्म में श्रीदेवी नागिन के अवतार में काफी खूबसूरत लगीं।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

जानबा़ज

वैसे तो फिल्म जानबा़ज में लीड रोल में डिंपल कपाडि़या, अनिल कपूर और फिरोज़ खान हैं पर श्रीदेवी को इस फिल्म से इंडस्ट्री में काफी पहचान मिली। साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म जानबा़ज में श्रीदेवी ने फिरोज़ खान की प्रेमिका की भूमिका का एक छोटा सा किरदार निभाया था। फिल्म के गाने 'हर किसी को नहीं मिलता' से श्रीदेवी और भी लोक प्रिय हो गईं।

श्रीदेवी का दुबई में निधन , मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

मिस्टर इंडिया

फिल्म मिस्टर इंडिया ने तो श्रीदेवी को एक नया नाम ही दे दिया हवा हवाई। साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और चुलबुली श्रीदेवी की जोडी़ ने लोगों का दिल ही जीत लिया। फिल्म के गाने 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात' में श्रीदेवी की अदाओं ने फैन्स को पागल कर दिया था।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

चांदनी

श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी श्रीदेवी को फैन्स के और करीब ले आई। यश चोपडा़ की फिल्म चांदनी साल 1989 में आई थी जिसमें ऋषि कपूर और उनकी जोडी़ लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म के गाने 'चांदनी' ने तो लोगों के जुबां को अपने बस में कर लिया था।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

चालबाज़

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म चालबाज़ में श्रीदेवी ने अपने डबल रोल से हिंदी सिनेमा पर अपने अभिनय का लोहा मनवा ही लिया था। श्रीदेवी का डबल रोल चाल बाज़ में लोगों को खूब पसंद आया और बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग जगह बना ली।

ये रेस्तरां खाने में परोस रहा श्रीदेवी की फिल्में , क्या आप भी खाना चाहेंगे

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

लम्हे

यश चोपडा़ की 1991 की फिल्म लम्हे उस दौर में एक अलग तरह की फिल्म थी। फिल्म चांदनी में यश चोपडा़ को उनका अभिनय इतना पसंद आया कि उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर फिल्म 'लम्हें' में श्रीदेवी को ही साइन किया। फिल्म में श्रीदेवी को अपने से काफी बडी़ उम्र के आदमी से प्यार हो जाता है।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

आर्मी

साल 1996 में आई फिल्म आर्मी में शाहरुख खान और श्रीदेवी फिल्म में साथ नजर आए थे। शाहरुख खान फिल्म में शहीद हो जाते हैं। उनका पार्थिव शरीर उनके घर लेकर आता है। फिल्म में अभिनेता डैनी भी मुख्य भूमिका में हैं।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

जुदाई

अनिल कपूर और उर्मिला मातोड़कर के साथ श्रीदेवी की फिल्म जुदाई ने तो रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया था। 1996 में आई फिल्म जुदाई में श्रीदेवी ने एक लालची औरत की भूमिका निभाई थी जो पैसों के लालच में अपने पति और बच्चों को दूसरी औरत को बेंच देती है।  

क्या श्रीदेवी ने भी कराई प्लास्टिक सर्जरी, होंठों की हालत देखकर तो यही कहना पड़ेगा

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

इंग्लिश विंग्लिश

एक लंबे समय के बाद श्रीदेवी ने साल 2012 में फिर से बॉलीवुड में एंट्री ली और धमाल मचा दिया। फिल्म में श्रीदेवी एक घरेलु औरत हैं जिन्हें इंग्लिश बोलनी नहीं आती इसलिए उन्हें चार लोगों के बीज असहज महसूस होता है। बता दें की साल 2017 में वो आखिरी बार फिल्म मॉम में नजर आई थीं।

श्रीदेवी ने इन दस बॉलीवुड फिल्मों से बनाई इंडस्ट्री में अपनी पहचान

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk