1. संजू

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू में संजय दत्त के जीवन के अलग-अलग मोड़ दिखाए जाएंगे जिनकी वजहे से संजय दत्त पर काफ असर पडा़। संजय दत्त का किरदार फिल्म में रणबीर कपूर निभा रहे हैं। बता दें की फिल्म में संजय की मां नरगिस दत्त का किरदार मनीषा कोइराला निभा रही हैं और उनके पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल कर रहे हैं। मालूम हो कि फिल्म संजू के टाइटल और टीजर की ऑफिशियल घोषणा 24 अप्रैल को की गई थी। कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल 29 जून को रिलीज होगी।

रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

2. मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी

फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी। फिल्म झांसी की रानी के जीवन पर आधारित है। कहा जाता है कि रानी लक्ष्मीबाई भारत की पहली महिला थीं जो साल 1857 में आजादी के लिए लीडर बन कर उभरी थीं। फिल्म को केवी विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखा गया है जिन्होंने फिल्म बाहुबली और बजरंगी भाईजान को भी लिखा। वैसे कंगना रनौत की मणिकर्णिका 27 अप्रैल को इसी साल रिलीज की जाएगी।  

रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

3. सूरमा

भारतीय सिनेमा में अक्सर स्पोर्ट्समैन पर बायोपिक बनती ही रहती है। धोनी, अजहरुद्दीन, मिल्खा, मैरी कॉम और सचिन जैसे दिग्गज स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी पर बॉलीवुड में फिल्में बन चुकी हैं अब एक और फिल्म बनने की तैयारी में है। फिल्म 'सूरमा' हॉकी के लेजेंड कहे जाने वाले संदीप सिंह पर आधारित होगी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू लीड रोल में रहेंगे। फिल्म इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में पेश की जाएगी।

रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

4. सुपर 30

ऋतिक रोशम स्टारर फिल्म सुपर 30 विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म है। फिल्म में ऋतिक एक पापड़ बेंचने वाले के किरदार से लेकर एक कोचिंग चलाने वाले टीचर तक का किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं। फिल्म सुपर 30 एक बायोपिक है जो मैथमैटीशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। आनंद कुमार एक कोचिंग से फेमस हुए जिसका नाम है सुपर 30 जिसमें 30 बच्चे पढ़ते हैं और सब एक साथ आईआईटी-जेईई के एंट्रेंस एक्जाम में सेलेक्ट हो जाते हैं। पहले खबर थी कि फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होगी पर अब फिल्म 25 जनवरी साल 2019 में रिलीज होगी।

रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

5. शकीला बायोपिक

खबरों के मुताबिक ऋचा चड्ढा एक बायोपिक में लीड रोल करने वाली हैं जो एक साउथ अभिनेत्री पर आधारित होगी। फिल्म शकीला नाम की एक एक्ट्रेस पर बनेगी जो 90 के दशक की यू सर्टिफिकेट फिल्मों में काम करती थी। फिल्म की कहानी इसी अभिनेत्री के ईर्द गिर्द घूमेगी। कहा जाता है कि शकीला को कई भाषाओं की फिल्मों में काम करती थी जैसे की तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल। खबर है कि फिल्म साल 2018 के अंत तक रिलीज की जा सकती है।

रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

जानें रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के माता-पिता और पत्नी का किरदार कौन निभाएगा

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीजर हुआ जारी, दिखे संजय दत्त के इन 6 अवतारों में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk