गब्बर इज बैक
अक्षय कुमार और श्रुति हासन स्टारर फिल्म गब्बर इज बैक को हिट फिल्मों की लिस्ट में नहीं रखा जाता पर शायद ऐसा कहने वाले ये भूल जाते हैं कि आमतौर पर अक्षय की फिल्में फ्लॉप नहीं होती और अपनी लागत निकाल लेती हैं। ऐसा ही इस फिल्म के साथ हुआ है। गब्बर इज बैक को बनाने में कुल 78 करोड़ खर्च हुए जबकि फिल्म की कुल कमाई हुई 117 करोड़ यानि फिल्म फ्लॉप नहीं हिट थी।

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

जय हो
ऐसा ही कुछ सलमान खान और डेजी शाह स्टारर फिल्म जय हो के साथ हुआ। सलमान इस समय कमाई की गारंटी बने हुए हैं। उनकी फिल्में आराम से 100 करोड़ से आगे निकल कर 200 और 300 करोड़ के क्लब में पहुंच जाती हैं। ऐसे में धीमी कमाई के चलते जय हो फ्लॉप मान लिया गया जबकि 102 करोड़ में बनने वाली जय हो ने 148 करोड़ कमा कर र्निमाताओं कतई नुकसान में नहीं रहने दिया।

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

रॉ वन
अब बात खान स्टार नंबर दो शाहरुख खान और उनकी 2011 में आई फिल्म रॉवन की। अब चूंकी खान सितारों की फिल्में फ्लॉप होती ही नहीं है ऐसे में रॉवन का फ्लॉप होना भी मुमकिन नहीं था। शाहरुख और करीना कपूर की ये सांइस फिक्शन फिल्म बनी थी 130 करोड़ में और कमाये 1153 करोड़ यानि हिट।
कैंसर से जूझ रहीं मुमताज, सलमान हो या सोनम ये स्टार भी हुए गंभीर बीमारियों के शिकार

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

बैंग बैंग
क्योकि ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन थ्रिलर मूवी बैंग बैंग बेहद मंहगी फिल्म थी और इसे बनाने में करीब 160 करोड़ खर्च हुए थे इसलिए शुरूआत में इसे फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया गया। इसके बावजूद फिल्म ने लागत निकाल ली और सिनेमाघरों से उतरने से पहले 191 करोड़ की कमाई कर ली थी तो ये हिट ही कही जायेगी ना।
अब इस क्रिकेटर पर बनेगी बॉयोपिक, वर्ल्ड कप 1983 पर रहेगा फोकस

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

दिलवाले
यही कहानी शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनॉन जैसी बड़ी स्टार कास्ट को लेकर बनाई गई फिल्म दिलवाले के साथ दोहराई गई। रोहित शेट्टी की इस फिल्म को बनाने में 165 करोड़ खर्च हुए और कमाई हुई 194 करोड़ तो फिल्म भले ही अपेक्षा के अनुसार 200 या 300 करोड़ नहीं कमा सकी पर फ्लॉप तो नहीं थी।
एक बच्चे की मां पर आया रणबीर कपूर का दिल, इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से डेट के चर्चे

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

शिवॉय
अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म शिवॉय में शानदार एक्शन दृश्यों और कमाल की फोटोग्राफी थी, पर फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई और महज 111 करोड़ ही कमा सकी पर उसने अपनी 109 करोड़ की लागत निकाल ली तो इसे फ्लॉप तो नहीं कहेंगे ना।

7 फ्लॉप फिल्‍में जो कमाई में रहीं हिट

ट्यूबलाईट  
इसी लिस्ट में सलमान खान की हालिया रिलीज ट्यूबलाईट भी आती है। जहां ट्रेड पंडित सलमान की फिल्मों की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के 400 करोड़ के क्लब में पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड महज 190 करोड़ पर रुक गई। इसके बावजूद करीब 100 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने अपना खर्च निकाल लिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk