-मिर्जामुराद पुलिस को मिली सफलता, पास से मिला चोरी का कई सामान, कई जिलों में चोरियों में शामिल होने की कबूली बात

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को बुधवार की रात मिर्जामुराद पुलिस ने कछवां रोड के पास से पकड़ा। चोरों में एक बलिया जिले केफेफना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, पांच अंग्रेजी शराब की बोतल, साबुन-शैम्पू, लोहे का रम्मा-पेचकस समेत पांच हजार नगद रुपये बरामद किए हैं। तीनों चोरों ने मिलकर 80 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

हर ओर था इनका शोर

पकड़े गए चोरों ने मिर्जामुराद, रोहनियां, मंडुवाडीह, बड़ागांव समेत बलिया, भदोही, मिर्जापुर व वाराणसी में 80 से ज्यादा चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का ईनाम दिया है। सीओ बड़ागांव आशीष कुमार तिवारी ने मिर्जामुराद थाने पर गुरुवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसओ मिर्जामुराद अनिल कुमार सिंह बलिया के हिस्ट्रीशीटर मिथुन उर्फ राहुल गुप्ता, इलाहाबाद के बड़ीबाग (शंकरगढ़) निवासी प्रतीक उर्फ सोनू श्रीवास्तव व रोहनियां निवासी अरविन्द जायसवाल को पकड़ा है। मिथुन के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज है। सोनू श्रीवास्तव दिन में ऑटो चलाता है और चाय-पान के दुकानदार अरविन्द जायसवाल के घर चोरी का सामान रखा जाता है।

साइकिल के सीट की स्प्रिंग से बना देता था चाभी

हिस्ट्रीशीटर मिथुन साइकिल के सीट के नीचे लगने वाली स्प्रिंग से मास्टर चाभी बना बड़े ही आसानी से शटर के ताले खोल लेता है। चोरी के बाद गिरोह केमेम्बर महंगे ब्रांडेड जूते-कपड़े पहनकर होटल में खाना-पीना खाकर मौज-मस्ती करते रहे।