कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 16 मार्च 2012 को बांग्‍लादेश के शेर ए बांग्‍ला स्‍टेडियम में वो रिकॉर्ड बना जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर शतकों का शतक लगाया था। सचिन ने 147 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी। यह उनकी 49वीं वनडे सेंचुरी थी। जबकि टेस्‍ट में उनके नाम 51 शतक पहले से दर्ज थे। कुल मिलाकर अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वह पहले और इकलौते बल्‍लेबाज हैं। हालांकि सचिन की यह यादगार पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई। इस मैच में बांग्‍लादेश ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्‍त देकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था।
सचिन तेंदुलकर ने आज ही पूरा किया था शतकों का शतक,ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
सचिन ने लगाया 100वां अंतर्रराष्ट्रीय शतक
दरअसल यह एशिया कप का छठवां मैच था। ढाका में भारत और बांग्‍लादेश का आमना-सामना हुआ। बांग्‍लादेश ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए। मगर 25 रन के स्‍कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज गंभीर 11 रन पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में जरूरत थी एक साझेदारी की, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली।


कोहली और सचिन ने मिलकर 148 रन की बड़ी साझेदारी की। मगर बांग्‍लादेशी गेंदबाज अब्‍दुर रज्‍जाक ने विराट को 66 रन पर बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने 51 रन की उपयोगी पारी खेली, उधर सचिन अपना 100वां शतक बना चुके थे। 50 ओवर में भारत ने 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर ने आज ही पूरा किया था शतकों का शतक,ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
भारत की हार ने जश्‍न कर दिया फीका

बांग्‍लादेश के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था। 15 रन के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिर चुका था। हालांकि इसके बाद तमीम इकबाल और जहरुल इस्‍लाम के बीच एक बड़ी शतकीय साझेदारी हुई। भारत को विकेट निकालने की जरूरत थी। मगर विकेट बड़े-बड़े अंतराल में गिरे, ऐसे में बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को जिस रन रेट से रन बनाने की जरूरत थी वह उसमें कामयाब हो रहे थे। धोनी ने गेंदबाजी में कई बदलाव किए मगर कोई ज्‍यादा प्रभावित नहीं कर पाया। भारत एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा था। रही सही कसर आखिर में मुश्‍फिकुर रहीम ने पूरी कर दी जिन्‍होंने 25 गेंदों में 46 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk