एयर बस 320 में बनाया गया हवाई अड्डा

पंजाब के लुधियाना में हवाई अड्डा के नाम से एक रेस्टोरेंट खोला गया है। ये अपनी तरह का बिल्कुल अनूठा रेस्टोरेंट है। इस होटल की थीम के बारे में 4 भाईयों ने सोचा और उसे सच कर दिखाया। इस होटल को कबाड़ हो चुके एयर बस 320 से तैयार किया गया है। यह विमान 4 बड़े ट्रकों में दिल्ली से लुधियाना लाया गया। इस हवाई जहाज में कुल 180 लोगों के बैठने की क्षमता है। हवाई जहाज थीम पर बना ये रेस्टोरेंट बहुत अनोखा है। इस विमान रेस्टोरेंट में सिर्फ 70 लोगों के बैठने का ही इंतेजाम किया गया है।

हवाई जहाज में उड़ें भले ही नहीं लेकिन लुधियाना में खाना खा सकते हैं

4 महीने में बनकर तैयार हुआ हवाई अड्डा

इस एयर बस को वापस एक साथ जोड़ने और रेस्टोरेंट का ढांचा देने में कई इंजीनियर्स ने मिल कर मेहनत की है। इस रेस्टोरेंट को पूरा करने में 4 महीने का समय लगा। जहां इस हवाई जहाज को रखा गया है उस जगह को 1 लाख रूपये प्रतिमाह लीज पर लिया गया है। इस रेस्टोरेंट के मालिक परमप्रीत सिंह लूथरा ने बताया कि इसका आइडिया उन्हें महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर आया। जो लग्जरी खाने और सफर के लिए फेमस है। इस रेस्टोरेंट में एक बेकरी, कैफे, पार्टी हॉल है।

हवाई जहाज में उड़ें भले ही नहीं लेकिन लुधियाना में खाना खा सकते हैं

Interesting News inextlive from Interesting News Desk