छह मार्च से भरा जा रहा ऑनलाइन फॉर्म, 5 अप्रैल है आवेदन की आखिरी डेट

बदले पैटर्न पर होगी परीक्षा, जेआरएफ के लिए एज 28 से 30 की गई

आवेदन के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट सीबीएसई को भेजने की जरूरत नहीं।

ALLAHABAD: यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सीबीएसई द्वारा कराई जा रही इस नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पांच अप्रैल है। फीस छह अप्रैल तक जमा की जा सकती है, जबकि एग्जाम आठ जुलाई को होने वाला है। cbsenet.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 84 विषयों में होने वाले नेट एग्जाम के लिए देशभर में 91 शहरों में सेंटर्स बनेंगे।

इस बार हुए हैं कई संसोधन

इस बार नेट के पेपर में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं। अभी तक नेट में तीन पेपर होते थे। इसमें फ‌र्स्ट और सेकंड पेपर में 50-50 प्रश्न पूछे जाते थे। जबकि थर्ड पेपर में 75 सवाल पूछे जाते थे। नई व्यवस्था में पहले पेपर में 50 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे।

यह होगी टाइमिंग

फ‌र्स्ट पेपर- सुबह 9.30-10-30 बजे

सेकंड पेपर- 11 से 1 बजे

यह है योग्यता

-किसी भी रिकगनाइज्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

-पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी नंबर्स होने जरूरी हैं।

-ओबीसी, एससी-एसटी, पीडब्लूडी के लिए 50 फीसदी नंबर्स जरूरी

-पीएचडी डिग्री होल्डर, जिनके मास्टर्स एग्जाम 19 सितंबर 1991 तक हो चुके हैं, पांच फीसदी की छूट पा सकेंगे।

इतने नंबर पर होंगे क्वॉलीफाई

-सामान्य वर्ग के छात्रों को दोनों पेपर में औसतन 40 परसेंट नंबर लाने होंगे।

-आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मिनिमम 35 परसेंट नंबर लाने होंगे।

-इतने नंबर लाने वाले छात्र ही नेट की मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकेंगे।

इतनी है फीस

सामान्य वर्ग: 1000 रुपए

ओबीसी: 500 रुपए

एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर: 250 रुपए

इतनी होनी चाहिए एज

-नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई है।

-जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।

-जेआरएफ में ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए उम्र-सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है।

इंपॉर्टेट डेट्स

-6 मार्च से 5 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

-6 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन फीस जमा।

- 25 अप्रैल से 1 मई तक रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।

-8 जुलाई, 2018 को होगी यूजीसी नेट परीक्षा।