पाकिस्तानी आतंकियो का हाथ

पठानकोट हमले में हुई शुरुआती जांच में भारत ने दावा किया है कि हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ है। हमले से एक सप्ताह पहले पीएम मोदी बिना किसी सूचना के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने लाहौर पहुंच गए थे। हमले के बाद मोदी ने नवाज शरीफ से कहा कि पठानकोट हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

पाकिस्तान को सौंपे सबूत

पठानकोट हमले में सात जवान शहीद और 20 घायल हो गए थे। पठानकोट हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सरकार को जो सबूत सौंपे हैं उनके अनुसार पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। सबूतों में कॉल रिकॉर्डिंग के साथ मारे गए आतंकियो के फोटो और डीएनए सैंपल भी हैं। इसके अलावा आतंकवादियों के कब्जे से बरामद हथियार और गोलाबारूद भी पाकिस्तान में पना हुआ पाया गया। यहां तक कि हमलावर जो जूते पहने थे वो भी पाकिस्तान में बने हुए थे।

National News inextlive from India News Desk