-मेयर से ईमेल की हार्डकॉपी ली और बयान भी किए दर्ज

-प्रोटान मेल होने के चलते नहीं मिल पा रही है डिटेल

<-मेयर से ईमेल की हार्डकॉपी ली और बयान भी किए दर्ज

-प्रोटान मेल होने के चलते नहीं मिल पा रही है डिटेल

BAREILLY: BAREILLY: मेयर उमेश गौतम को जान से मारने की धमकी का ई-मेल मिलने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ईमेल करने वाला का पता नहीं लगा सकी है। मंडे को क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने नगर निगम जाकर जांच शुरू की। टीम ने मेयर के बयान दर्ज किए और ईमेल की हार्डकॉपी ली। मेयर को ईमेल प्रोटान मेल के जरिए भेजी गई है, जिसके चलते ईमेल भेजने वाला ट्रेस नहीं हो पा रहा है। एसएसपी ने मामले में जांच के लिए एसपी सिटी को भी लगाया है। नगर निगम में जांच के बाद टीम एसपी सिटी से मिली और पूरी डिटेल शेयर की।

स्विट्जरलैंड पुलिस से किया संपर्क

मेयर को धमकी भरा ईमेल 8 जनवरी की रात में आया था। 9 जनवरी को मेल देखने के बाद मेयर ने पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के बाद केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था। केस की जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र त्यागी कर रहे हैं। इसके अलावा साइबर सेल की टीम भी जांच में लगी हुई है। मेयर ने पुलिस को बताया था कि उन्हें मेल स्विट्जरलैंड से भेजा गया है। मेल करने वाले ने अतिक्रमण अभियान पर धमकी देते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही थी और खुद को अल्लाह रक्खा लिखा था। साइबर सेल ने इस मामले में स्विट्जरलैंड में इंटरनेट प्रोवाइडर से ईमेल के जरिए आईपी एड्रेस की डिटेल मांगी लेकिन इंटरनेट प्रोवाइडर ने डिटेल देने से साफ इनकार कर दिया। इंटरनेट प्रोवाइडर ने स्विट्जरलैंड पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा है। अब पुलिस ईमेल के लिए जरिए स्विट्जरलैंड पुलिस से संपर्क कर रही है।