- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बरती जा रही है सतर्कता

- चप्पे-चप्पे पर लगाए हुए हैं पुलिस प्रशासन पैनी नजर

- मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों में रात को चेकिंग हुई

- शहर के तमाम चौराहों पर तैनात हो गए अ‌र्द्ध सैनिक बल

Meerut: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यूं तो हर बार ही सतर्कता पुलिस प्रशासन द्वारा बरती जाती है। इस बार एनसीआर में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आने के चलते काफी चौकसी की जा रही है। रविवार को वाहन और सामानों की संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संबंधित थानों की पुलिस के साथ पीएसी और अ‌र्द्ध सैनिक बलों के साथ चेकिंग अभियान शहर भर में चला। मॉल, सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन, भैंसाली और सोहराब गेट रोडवेज स्टैंड के अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग की गई।

हर स्थान पर फोर्स तैनात

एसपी सिटी ओमप्रकाश के नेतृत्व में चले अभियान में आईटीबीपी के जवानों ने थाना पुलिस के साथ शहर के छह प्वाइंटों पर चेकिंग की। जिनमें शास्त्रीनगर एल ब्लॉक, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क, दैनिक जागरण चौराहा, बागपत अड्डा, मोदीपुरम शामिल हैं। पीएसी ने पुलिस के साथ सरधना फ्लाई ओवर, शिवचौक, कमिश्नरी चौराहा और गढ़ रोड डिग्गी पर चेकिंग की। वहीं पुलिस के डॉग स्कायड ने पीवीएस मॉल, एडलैब, शॉप्रिक्स मॉल, मिलांज, ईरा मॉल, सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन, भैंसाली व सोहराब गेट रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग की। हर आते जाते व्यक्ति की चेकिंग की गई। कार में सवार लोगों की डिग्गी चेक की गई तो बैग लटकाए जा रहे लोगों के बैग चेक करने के बाद ही जाने दिया गया। एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चेकिंग अभियान चल रहा है। चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।