क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
विव रिचडर्स
रिचडर्स ने क्रिकेट को नए आयाम दिए। रिचडर्स का नाम अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों मे शुमार है। रिचडर्स के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई नही तोड़ पाया है। रिचडर्स बॉलरो का धूल चटा देते थे। उनका नाम इतिहास के बेस्ट मैच फिनिशर मे से एक है।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
एबी डि वीलियर्स
साउथ अफ्रीका के इस धुआंधार बल्लेबाज का मैच को अपने ही अंदाज मे खत्म करने का स्टाइल है। डिवीलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट मे 58 गेंदों पर सातंवी सबसे तेज सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। फरबरी 2010 मे इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद मे उन्होंने 59 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसके बाद 31 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा था जो वन डे क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी है। इस समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों मे उनका नाम शुमार है।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
अरविंदा डिसिल्वा
विकेट के बीच मे बिजली की तरह दौड़ने वाले डिसिल्वा श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक है। वो किसी भी स्थिती मे मैच को जीताने की काबीलियत रखते हैं। 1996 के वर्ल्ड कप मे जब उन्होने पिच पर कदम रखा उस समय स्कोर 2विकेट पर 23 रन था। वन डे क्रिकेट मे वह सबसे शानदार इनिंग्स मे से एक थी। डिसिल्वा ने कई मैच अपनी बल्ले की दम पर जीते हैं।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के चलते काफी मशहूर है। बाउचर विकेट कीपर के साथ ही शानदार बैट्समैन भी है। हारते हुए मैच को कैसा जीता जाए यही बाउचर का हुनर है। हारते हुए मैच को अपने बल्ले से निकले वाली रनो की बौछार से कई बार उन्होने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। मैच के आखिर समय पर प्रेशर के दौरान बाउंड्रीज पर बॉल्स के साथ खेल प्रेशर को कम करना उनका शौक है।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक का नाम पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन आल राउंडर्स मे आता है। बैटिंग हो या बॉलिग रज्जाक दोनो ही फन मे माहिर है। सीधे हाथ से खेलने वाले रज्जाक इनिंग की शुरुआत से अंत तक पिच पर डटे रहने का तरीका बखूबी जानते है। वह पाकिस्तान के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों मे से एक हैं। 2005 मे इंग्लैंड के खिलाफ रज्जाक ने 11 गेंदों पर 47 रन बनाए थे।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
लांस क्लूजनर
लांस का नाम दुनिया के बेस्ट मैच फिनिशर्स मे एक है। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को मैच का रूख पलटना बखूबी आता है। बॉल ग्रांउड के किस हिस्से मे जाएगी यह उनके बैट बखूबी जानता है। 8 से 10 ओवर के बीच मे लांस पूरे मैच का रूख मोड़ सकते है। 1999 मे वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लांस ने 17 विकेट के साथ 250 रन बनाए। जिसमे दो हाल्फ सेंचुरी शामिल हैं।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
जावेद मियांदाद
नंबर चार पर आते हैं पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज जावेद मियांदाद। मैच को फिनिस करने के मामले मे वो काफी भरोसेमंद माने जाते हैं। हर तरह से वो एक कंप्लीट खिलाड़ी हैं। जावेद को मैच का रूख मोड़ना आता है। हारते हुए मैच को कैसे जीता जाए यही उनकी काबीलियत है। शाहजह के दौरान उन्होने एक बेहतरीन इनिंग खेली थी।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
माइक हसी
आस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर के बायें हाथ के बल्लेबाज माइक हसी का नाम दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर्स मे से एक है। गेम को कब कैसे और कहां पर मोड़ना है हसी को मालूम होता है। कम रन रेट को रनो की बौछार से कैसे बढाया जाए यह उनके बायें हाथ का ही खेल है। वन डे क्रिकेट मे वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मे पाकिस्तान के खिलाफ माइक की विध्वंसक बल्लेबाजी कोई नही भूल सकता है।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
महेन्द्र सिंह धोनी
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी विश्व के सबसे शानदार मैच फिनिशर हैं। मैच के स्कोर को कितनी तेजी से बढाया जाए ये धोनी बखूबी जानते हैं। अपने कूल अंदाज के साथ वो कितने भी प्रेशर को झेल कर मैच जिताने की काबीलियत रखते हैं। हारते हुए मैच को अपने अंदाज मे जिताना ही धोनी को खास बनाता है। 2005 मे धोनी ने खुद को लॉन्च किया था। जिसे पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने 148 रनो की शानदार पारी खेली थी। नंबर 7 पर धोनी ने 13 गेदों पर 28 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी। 28 साल बाद 2011 मे 91 रनो की पारी खेल कर उन्होने भारत को वल्डकप दिलाया था।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स
माइकल बेवन
हरफनमौला माइकल बेवन का नाम दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों मे से एक है। इस आस्ट्रेलियन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को वनडे क्रिकेट का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है। नंबर 6 पर खेलने वाले बेवन मैच का रुख कुछ ही गेंदों मे बदलने का दम रखते हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट मे कई यादगार इंनिंग्स खेली हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk