हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या को हेयरी नाम से बुलाया जाता है। कहते हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक अपने हेयरस्टाइल के लिए भी काफी फेमस है। ये काफी डैसिंग हेयरस्टाइल रखते हैं। जिससे ये नाम पड़ गया।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

सुरेश रैना:
सुरेश रैना को सोनू नाम से बुलाया जाता है। उनका यह नाम बचपन में खेल-खेल में पड़ गया था। खेलते समय बच्चे इन्हें सोनू बुलाते थ्ो। जिससे ये मैदान पर भी खेल के दौरान सोनू बुलाए जाने लगे।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

रिकी पॉन्टिंग:
इनका नाम तो काफी मजेदार है। इन्हें पंटर बुलाया जाता है। कहते हैं तस्मानिया में रहने की वजह से यह वहां पर कुत्तों की दौड़ पर सट्टा लगाते थ्ो। जिससे इन्हें पंटर कहा जाने लगा।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

विराट कोहली:
विराट कोहली को मैदान पर चीकू कहा जाता है। कोहली को गोल-मटोल चेहरे की वजह से दिल्ली कोच अजीत चौधरी ने उन्हें एक बार चीकू क्या बुलाया कि जब से उनका ये नाम ही पड़ गया।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

हरभजन सिंह:

हरभजन को टर्बनेटर कहा जाता है। 2001 की सीरीज में कंगारू टीम को कोलकाता और चेन्नई के टेस्ट में इन्होंने फिरकी पर नचाया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने इन्हें टर्बनेटर नाम दिया था।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा को पिच पर शाणा नाम से बुलाया जाता है। यह नाम युवराज सिंह ने दिया हैं। युवराज सिंह शर्मा जी के लड़के को शाणा मानते हैं। एक बार युवराज ने कहा तो रोहित का निक नेम बन गया।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

अनिल कुंबले:
अनिल कुंबले को जंबो नाम से बुलाया जाता रहा है। इसका कारण यह था कि उनकी गेंदें पिच पर पड़कर बिल्कुल जंबो जेट की तरह तेजी और उछाल पकड़ती थीं। इसलिए ये जंबो बुलाए जानें लगे।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

सचिन तेंदुलकर:

सचिन तेंदुलकर को ग्रैंडफादर के नाम से बुलाया जाता है। सचिन के क्रिकेट में 20 साल पूरे होने पर युवराज ने उन्हें पहली बार ड्रेसिंग रूम में ग्रैंडफादर कहा था। जिसके बाद से इन्हें इसी नाम से बुलाया जाने लगा।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

राहुल द्रविड़:

राहुल द्रविड़ को जैमी नाम से बुलाया जाता रहा। कहते हैं कि इनके पापा एक जानी मानी जैम बनाने वाली कंपनी में कार्यरत थे। इसलिए इन्हें पापा के काम की वजह से जैम बुलाया जाने लगा।
 
जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

नवजोत सिंह सिद्धू:

नवजोत सिंह सिद्धू को शैरी नाम से बुलाया जाता रहा। कहते हैं जब यह छोटे थे तब इनके पिता सफेद अंगूरों बनी शैरी नाम की वाइन पीते थे। जिससे इनके बड़े होने पर इन्हें शैरी भ्राजी नाम से बुलाया जाता था।

जानें फील्‍ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

CWG और एशियाड खेलों में कुश्ती की कैटेगरी में बदलाव से भारतीय पहलवानों को लगा झटका

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk