कवि हृदय ओसामा
अंतरराष्ट्रीय दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन एक साहित्यप्रेमी और कवि भी था। उसकी मौत के बाद उसके सामान में ओसामा के हाथों लिखी खालिस अरबी की कई कविताओं का संकलन मिला था।

सनी लियोनी का फैन था ओसामा,जानें कुख्‍यात आतंकी सरगना से जुड़ी 10 अनजान बातें

सनी लियोनी का फैन
ओसामा बिन लादेन को एडल्ट फिल्मों का जबरदस्त क्रेज था और वो विशेष रूप से सनी लियोनी की एडल्ट फिल्में देखता थ। तभी वो सनी का फैन बना और बात में उनकी दूसरी फिल्में भी देखने लगा। ये जानकारी भी उसकी मौत के बाद उसके लिए काम करने वाले लोगों ने दी थी। उसके ऐबटाबाद वाले घर पर इतनी तारदाद में एडल्ट फिल्मों के कैसेट और उत्तेजक टेप और दूसरी चीजें मिलीं जिनसे आसानी से एक छोटी दुकान खुल सकती है।  

50 भाई बहनों के बीच इकलौता
यूं तो ओसामा बिन लादेन के करीब 50 सौतेले भाई बहन थे, पर वो अपनी मां की इकलौती संतान था जो पिता के तलाक देने के बाद उसे अपने साथ ले आयी थी। इस तरह ढेरों भाई बहन होने पर भी वो इकलौता था।
सनी लियोन पर डॉक्यूमेंट्री ने ओसामा बिन लादेन के बारे में खोला एक राज!

होशियार छात्र
सूत्रों के अनुसार ओसामा बेहद इंटैलिजेंट स्टूडेंट था। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। ये उसके शातिर दिमाग का ही खेल था कि वो अमेरिका के ट्विन टावर को नेस्तानाबूत करवा दिया।

सनी लियोनी का फैन था ओसामा,जानें कुख्‍यात आतंकी सरगना से जुड़ी 10 अनजान बातें

कट्टर इस्लामिक
ओसामा कट्टर इस्लामिक विश्वास रखने वाला था। खाड़ी यु्द्ध के समय उसने अमेरिका के सऊदी अरब में प्रवेश इस्लाम पर हमला माना था। वह अपने बड़े बेटे हमजा को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था। उसने अपनी पत्नी को एक खत में कहा था कि बच्चों को इस्लाम की शिक्षा दे और उन्हें गलत यानि आधुनिक सोच वाली संगत में पढ़ने से बचा कर रखे।

नशे की खेती
ओसामा ने अपने ऐबटाबाद के निवास पर मैरिजुआना की खेती की थी। एक तरह से ये आतंक के अलावा उसका साइड बिजनेस था जिससे उसे भरपूर आमदनी होती थी।
दुनिया में जब थी आर्थिक मंदी, तब ओसामा ने सोने में किया था निवेश

सनी लियोनी का फैन था ओसामा,जानें कुख्‍यात आतंकी सरगना से जुड़ी 10 अनजान बातें

खेलों का शौकीन
ओसामा एक अच्छा वॉलीबॉल खिलाड़ी था। इसके साथ ही वो इंग्लिश फुटबॉल टीम ‘आर्सेनल’ हार्डकोर सर्मथक था। कहते हैं कि घोषित आतंकी बनने के पहले वो  अक्सर आर्सेनल के खिलाड़ियों को सर्पोट करने स्टेडियम जाता था। ये बात आर्सेनल से जुड़े लोगों ने आधिकारिक तौर पर मानी थी।

खबरों का शौकीन
ओसामा को खबरों में बने रहने का ही खबरों पर नजर रखने का भी शौक था और वो नियमित समाचार पत्र पढ़ता और खबरें सुनता था। उसका पसंदीदा समाचार माध्यम बीबीसी था। इसीलिए वो बीबीसी रेडियो नियमित रूप से सुनता था।         

हमलों की का योजनाकार
तेज दिमाग ओबामा नये नये तरीकों से हमला करने की योजनायें बनाता रहता था। अमेरिका में हवाई हमलों के पहले उसने 1996 में अरब में ट्रक बम के जरिए अमेरिकी सेना पर हमला किया था।
स्नोडेन ने किया दावा जिंदा है लादेन

सनी लियोनी का फैन था ओसामा,जानें कुख्‍यात आतंकी सरगना से जुड़ी 10 अनजान बातें

कभी था अमेरिका के लिए स्वतंत्रता सेनानी
जिस लादेन को अमेरिका ने आतंकी कह कर मारा था उसी को कभी उसने स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा भी दिया था। बात 1979 की है जब सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर हमला किया था। तब ओसामा अमेरिका के ऑपरेशन 'सायक्लॉन' के तहत उसके खिलाफ लड़ने गया और 1989 में जब रूस ने अपने कदम पीछे खींचे तो अमेरिका ने ओसामा और उसके साथियों को स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर दिया।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk