बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

बेंगलुरू
सिलीकॉन वैली के नाम से फेमस बेंगलुरु देश का आईटी हब तो कहलाता ही है साथ में यहां इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए भी अच्छा भविष्य है। यहां का जीवन स्तर और जलवायु भी अच्छी है। बंगलुरु में औसत सैलरी प्रति वर्ष 5,85,527 रुपये के करीब है और प्रति व्यक्ति आय 88,991 रुपये है।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

दिल्ली
करियर की शुरूआत के लिए देश की राजधानी दिल्ली भी बेहतरीन विकल्प है। ये देश का कमर्शियल हब है। यहां पर कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए जॉब के अवसर मौजूद हैं। दिल्ली में औसत सैलरी प्रति वर्ष 4,82,307 रुपये के करीब है और एक सर्वे के अनुसार देश के 32 प्रतिशत लोग इसे एक अच्छा करियर स्टार्ट करने का केंद्र मानते हैं।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

हैदराबाद     
चारमिनार और बिरयानी के लिए मशहूर हैदराबाद भी देश का दूसरा आईटी हब है। इसके साथ ही यहां गूगल, फेसबुक और माइक्रोसाफ्ट जैसी नामचीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस भी मौजूद हैं जो नौकरी की शुरूआत करने के लिए तैयार नौजवानों के लिए बेहतरीन मौके उपलब्ध कराते हैं। हैदराबाद में औसत सैलरी प्रति वर्ष 4,82,307 रुपये के करीब है और देश के 30 प्रतिशत लोग इसे करियर के लिए बेहतर ऑप्शन मानते हैं।
एक करोड़ बैंक खातों का डाटा लीक, आपका भी! जानें क्या कहकर फांसते हैं और कैसे बचें साइबर ठगों से

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

मुंबई
हिंदुस्तान के लोगों के लिए मुंबई के कई नाम हैं, सपनों का शहर, माया नगरी और फिल्म सिटी उनमें से एक हैं। हालाकि ये शहर देश के बाकी शहरों की तुलना में कुछ मंहगा है, लेकिन यहां जॉब के ऑप्शन भी काफी ज्यादा हैं। यहां भी हर क्षेत्र से आये लोगों के लिए काम है। वाणिज्य और अर्थशास्त्र से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में अपार संभावनायें हैं। इस शहर में औसत सैलरी प्रति वर्ष 4,82,307 रुपये के करीब है।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

चंडीगढ़
भारत का पहला बसाया गया आधुनिक शहर चंडीगढ़ देश का टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर माना जाता है। यहां पर करीब 20 प्रतिशत लोग लगभग 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष कमाते हैं। इस शहर में औसत सैलरी प्रति वर्ष 552,485 रुपये के करीब है।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

गुड़गांव
भारत के पहले कामर्शियल शहर के तौर पर फेमस गुड़गांव में प्रतिवर्ष औसत आमदनी 750,000 रुपये बताई जाती है। जबकि प्रोफशनल्स प्रति वर्ष 3 से 10 लाख रुपये के करीब कमा सकते हैं।
दो दिन के लिए कुली बनेंगे तेलंगाना के सीएम

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

चेन्नई
इस दक्षिण भारतीय शहर की खास बात ये है कि यहां रहना बाकी देश के मुकाबले काफी सस्ता है। साथ ही यहां कई बड़ी दक्षिण भारतीय कंपनियों के ऑफिस है तो रोजगार के अवसर भी काफी ज्यादा हैं। चेन्नई में औसत सैलरी प्रति वर्ष 4,44,235 रुपये के करीब है। यहां पब्लिक ट्रांसर्पोट की व्यवस्था भी काफी अच्छी है।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

नोएडा
फ्रेशर्स के लिए नोएडा में जॉब की शुरूआत करना एक बेहतरीन विकल्प है। ये शहर आईटी प्रोफेशल्स को ध्यान में रख कर विकसित किया गया लगता है, पर बाकी क्षेत्रों में भी यहां अच्छे मौके हैं। इस शहर में औसत सैलरी प्रति वर्ष 500,000 रुपये के करीब है।

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

पुणे
आईटी, ऑटो मोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के अच्छी संख्या में मौजूद होने के चलते पुण भी करियर की शुरुआत करने लिए अच्छा शहर है। इतने सारे विकल्पों के चलते यहां काफी ऑप्रच्युनिटीज मिल जाती हैं। यहां का वातावरण भी काफी अच्छा है। यहां सालाना औसत सैलरी 5,30,918 रुपये के करीब है।
4 साल में सचमुच चमक गया इंडिया, नासा ने दिया पक्का सबूत

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

अहमदाबाद
सस्ते घर, दो प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से बढ़ते रोजगार के अवसर और पर कैपिटा 80,374 रुवये की तनख्वाह के साथ गुजरात में अहमदाबाद भी अच्छी शुरूआत के लिए सही प्लेटफार्म है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk