- रावतपुर में दुकानदारों से मारपीट के मामले में मेडिकल स्टूडेंट्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

KANPUR: मंडे रात को रावतपुर क्रॉसिंग के पास मेडिकल स्टूडेंट्स और दुकानदारों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन मेडिकल स्टूडेंट्स के खिलाफ डकैती, छेड़छाड़ और जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसी मामले में मेडिकल स्टूडेंट्स की तहरीर पर भी दुकानदार समेत फ् अज्ञात के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट स्वरूप नगर पुलिस ने दर्ज की है। उधर प्रिंसिपल डॉ.नवनीत कुमार ने भी इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही है साथ ही जिन स्टूडेंट्स के नाम मारपीट में आए हैं उनसे भी जवाब मांगा गया है।

उल्टा पड़ा दांव

रावतपुर क्रासिंग में क्0 रुपए के सिक्के को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स व दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में मेडिकल स्टूडेंट्स ने इमरजेंसी पहुंच कर काम ठप कर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस मामले में मेडिकल स्टूडेंट्स की तरफ से दुकानदार अनिरूद्ध गुप्ता उसके बेटे समेत फ् लोगों के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट अविनाश राय ने जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन मंगलवार को अनिरूद्ध की बेटी की तरफ से मेडिकल स्टूडेंट अविनाश राय, प्रिंस सिंह, शशिकांत यादव, कौशलेंद्र, नितिन, प्रकाश तिवारी व आलोक कुमार समेत क्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, जान से मारने का प्रयास, छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हालांकि अभी किसी मेडिकल स्टूडेंट की गिरफ्तारी नहीं हुई है।