-ऑटो-टेंपो और परिवहन निगम की बसों की वजह से लगने वाले जाम को किया जाएगा दूर

-ट्रायल के तौर पर पहले सैटेलाइट से होगी शुरूआत, एसपी ट्रैफिक की मीटिंग

BAREILLY: बरेली में सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव सैटेलाइट चौराहा और चौपुला चौराहा पर रहता है। यहां ट्रैफिक सिग्नल होने के बावजूद भी जाम लगता है। जाम लगने की वजह ऑटो-टैंपो, ठेले और परिवहन निगम की बसें हैं। इन दोनों ट्रैफिक प्वाइंट पर जाम की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए जल्द ही ट्रैफिक पुलिस नया प्लान तैयार करेगी। फ्राइडे को एसपी ट्रैफिक ओपी यादव ने दोनों ने टीआई, सभी टीएसआई और एचसीपी के साथ मीटिंग की।

सैटेलाइट चौराहा

ऑटो और परिवहन निगम की बसें बड़ी प्रॉब्लम

सैटेलाइट चौराहा पर जाम की मेन वजह ऑटो और परिवहन निगम की बसें हैं। परिवहन निगम की बसें रोड किनारे ही खड़े होकर सवारियां उतारने लगती हैं। कई बार ट्रैफिक लाइट पर ही सवारियां उतारी जाती हैं। इसके चलते ऑटो वाले भी चौराहे पर ही वाहन खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं और ग्रीन सिग्नल होने पर भी जाम लगता है। यही नहीं ऑटो वाले चौराहा के आसपास ही मौजूद रहते हैं। रही सही कसर टैंपो, मैजिक और फलों के ठेला लगाने वाले पूरी कर देते हैं और जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।

ये निकाला जाएगा सॉल्यूशन

-बस अड्डे पर परिवहन निगम की बसों का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रखा जाएगा

-परिवहन निगम की बसें चौराहे और रोड के किनारे नहीं खड़ी होनी दी जाएंगी

-ठेले वालों को फुटपाथ के अंदर ही खड़ा किया जाएगा

-ऑटो और टैंपो चौराहे के 50 मीटर दायरे में नहीं खड़ा हो सकेंगे।

-दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऑटो-टैंपो को हटाने के लिए की जाएगी

-श्यामगंज की ओर से आने वाले वाहनों को सीधे और पीलीभीत की ओर निकालने के लिए बैरियर लगाया जाएगा

-शाहजहांपुर की ओर से आने वाली बसों को सीधे चौराहा से टर्न लेते हुए बस अड्डे पर एंटर कराया जाएगा

-परिवहन निगम की बसें सीएनजी पंप के पास से पीलीभीत रोड पर आगे जागे टर्न होकर ि1नकलेंगी

चौपुला चौराहा

ऑटो और मैजिक जाम की वजह

चौपुला चौराहा पर जाम की असली वजह चौराहा पर ही ऑटो-टैंपो खड़े होना है, जिसकी वजह से रोड कंजेस्टेड होती है और जाम लग जाता है। इसके अलावा फ्लाईओवर पर एंट्री के दौरान मैजिक द्वारा सवारियां भरने से भी जाम लगता है।

ऐसे दूर होगी प्रॉब्लम

सुभाषनगर और किला की ओर जाने वाले ऑटो-टैंपो फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जगह में खड़े किए जाएंगे

-चौराहे के सभी रोड पर ऑटो-टैंपो को खड़े नहीं होने दिया जाएगा

-फ्लाईओवर पर मैजिक को सवारियां नहीं भरने दिया जाएगा

-ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई जाएगी।

सैटेलाइट और चौपुला पर जाम की प्रॉब्लम दूर करने के लिए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। सभी ट्रैफिक पुलिस के टीआई व टीएसआई के साथ मीटिंग कर नया प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

ओपी यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली