-50 रुपए की थाली बेच रहे 100 और 120 रुपए में

-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के स्टिंग में सामने आई हकीकत

i reality check

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: पैंट्री कार संचालक ट्रेन में पैसेंजर्स से फूड का मनमाना रेट न वसूल सकें, इसके लिए रेलवे ने ट्रेन में फूड रेट लिस्ट पब्लिक करने का आदेश दिया है। इस आदेश पर पैंट्री कार संचालकों ने मेन काउंटर पर रेट लिस्ट तो लगा दिया है। लेकिन इसके बावजूद भोजन की थाली पर जमकर ओवरचार्जिग हो रही है। आलम यह है कि 50 रुपए की थाली 100 और 120 में बेची जा रही है। काउंटर पर पहुंचे पैसेंजर्स तो पूछताछ करने के बाद 50 रुपए में भोजन की थाली पा जा रहे हैं। लेकिन कोच में बैठे पैंसेंजर्स से मनमाना वसूली चल रही है। शुक्रवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली दो ट्रेनों के पैंट्री कार का स्टिंग किया तो हकीकत सामने आई।

स्पॉट 1: प्लेटफॉर्म नंबर 2

समय: दोपहर 12 बजकर 40 मिनट

हटिया से आनंद विहार जा रही हटिया आनंद-विहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची थी। रिपोर्टर ट्रेन की पैंट्री कार में पहुंचा। यहां पैसेंजर्स को भोजन किस रेट पर दिया जा रहा है, इसकी हकीकत जानी

रिपोर्टर: (पैंट्रीकार के स्टॉफ से) और भाई, भोजन बन गया?

वेटर: जी भाई, बताइए

रिपोर्टर: क्या रेट है?

वेटर: कौन सा लेंगे, वेज या नॉनवेज।

रिपोर्टर: वेज कितने का है?

वेटर: 120 रुपए थाली। जिसमें दो रोटी, दो सब्जी रहेगी, दाल व चावल के साथ अचार और दही भी रहेगी।

रिपोर्टर: नॉनवेज क्या रेट है?

वेटर: नॉनवेज विद अंडा करी, 130 रुपए थाली है। वहीं चिकन करी 140 रुपए थाली है।

रिपोर्टर: रेट तो बहुत ज्यादा है। आईआरसीटीसी का रेट लिस्ट तो कुछ और ही कहता है।

(रिपोर्टर काउंटर पर लगे रेट लिस्ट को देखते हुए) वो देखो सामने तुमने रेट लिस्ट भी लगाया है।

वेटर: हां ठीक है, आपको सस्ता वाला थाली चाहिए तो 50 रुपए में सस्ता थाली भी आपको मिल जाएगा।

स्पॉट-2: प्लेटफॉर्म नंबर 2

समय: 12 बजकर 55 मिनट

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसका हाल कुछ यूं रहा

रिपोर्टर : (पैंट्रीकार में पहुंचकर) खाना मिल जाएगा क्या?

वेटर: किचन के पास जाकर पूछ लीजिए, शायद मिल जाए।

रिपोर्टर: क्या भाई, खाना खत्म हो गया क्या? किचन की सफाई हो रही है?

वेटर: हां खाना खत्म हो गया है, केवल अंडा-चावल बचा है।

रिपोर्टर: वैसे थाली का क्या रेट है?

वेटर: 120 रुपए में वेज थाली मिल जाएगी।

(तभी रिपोर्टर को देखते हुए पीछे खड़े एक और वेटर ने कहा, 50 रुपए का भी खाना मिलता है.)

ये है रेलवे का रेट

शाकाहारी भोजन

राइस पुलाव या जीरा राइस, प्लेन राइस- 150 ग्राम

मिक्स वेज- 100 ग्राम

पराठा- 2 या 4 रोटी, पूड़ी 5 पीस- 100 ग्राम

अरहर दाल या सांभर- 150 ग्राम

दही- 100 ग्राम

अचार पाउच में

मिनरल वाटर- 250 एमएल पैक्ड

मिलना चाहिए: स्टेशन पर 45 रुपए में

ट्रेन में 50 रुपए थाली

(जबकि ट्रेन में पैसेंजर से लिया जा रहा 120 रुपए.)

मांसाहारी भोजन

अंडा करी- दो अंडे- 200 ग्राम

दाल या सांभर- 150 ग्राम

चावल या जीरा राइस- 150 ग्राम

पराठा रोटी या पूड़ी

अचार, दही, पैक्ड वाटर

मिलना चाहिए: स्टेशन पर 50 रुपए

ट्रेन में 55 रुपए

(जबकि पेंट्री कार कर्मचारी ट्रेन में ले रहे 130-140 रुपए पर थाली.)

ये है रेलवे का मेन्यू

शाकाहारी नाश्ता

वेज कटलेट, ब्रेड 2 पीस, 10 ग्राम बटर, टोमेटो सास

मिलना चाहिए: स्टेशन पर 20, ट्रेन में 25 रुपए।

(जबकि ट्रेनों में लिया जा रहा है 40 से 50 रुपए)

चाय- 5 रुपए व कॉफी- 10 रुपए,

लिया जा रहा है चाय- 10 रुपए व कॉफी का 20 रुपए