- कौशांबी में मुरी एक्सप्रेस हादसे के चलते लिया गया डिसीजन

- कछवा से कैंट वापस लाई गयी लिच्छवी एक्सप्रेस, पैसेंजर्स रहे परेशान

VARANASI:

कौशांबी में मुरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सोमवार को आधा दर्जन ट्रेंस का रूट बदल दिया गया। इन्हें लखनऊ के रास्ते कानपुर रवाना किया गया। इसके चलते पैसेंजर्स को जबरदस्त गर्मी में परेशान होना पड़ा। इस दौरान उन्हें खानपान व पीने के पानी की भी कमी झेलनी पड़ी। ट्रेंस आउटर स्टेशंस पर भी खड़ी की गई। अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस लखनऊ होकर कैंट स्टेशन आई। वहीं गोरखपुर-कानपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस को इलाहाबाद तक ही चलाने का डिसीजन लिया गया। यह ट्रेन मंगलवार को इलाहाबाद सिटी से ही गोरखपुर के लिए रवाना की जाएगी। सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग इलाहाबाद से रवाना किया गया था, लेकिन आनन-फानन में कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को कछवां रोड से वासप कैंट स्टेशन लाया गया। इसके बाद लखनऊ होकर कानपुर भेजा गया। कैंट स्टेशन के चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि दिल्ली-गुवाहाटी संपर्क क्रांति व आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को कानपुर से लखनऊ, वाराणसी होते हुए मुगलसराय तक लाया गया। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मंडुआडीह से नई दिल्ली सुपर फास्ट शिवगंगा और नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को इलाहाबाद सिटी की बजाय वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते रवाना किया गया।