गौर से देखिए इसे
सबसे पहले माचिस की छह तीलियां ले लीजिए। तस्वीर में दिखाए गए तरीके से इनसे दो ट्रायंगल (त्रिकोण) बना लीजिए। अब जरा सही से दिखाई गई तस्वीर से अपने ट्रायंगल को मैच कर लीजिए। अब जरा बताइए कि इन बने हुए ट्रायंगल से सिर्फ दो तीलियों को इधर से उधर करके आप इससे चार ट्रायंगल बना सकते हैं क्या।

ऐसा है सवाल
जरा ध्यान से समझिएगा सवाल को। इस बने हुए ट्रायंगल से आपको सिर्फ दो तीलियों को इधर से उधर हिलाने की इजाजत है। इसके अलावा बाकी तीलियां अपनी जगह पर जैसी की तैसी बनी रहेंगी। ऐसा करके आपको इन दो ट्रायंगल को चार ट्रायंगल में बदलना है। इस सवाल को आपकी गणितीय सोच को परखने के लिए बनाया गया है।

पढ़ें इसे भी : हार्वर्ड से मिला ट्रांसजेंडर महिला कल्कि को न्योता, अब इंटरनेशन प्लेटफॉर्म पर करेंगी कुछ खास

चलिए आपको देते हैं थोड़ी सी हिंट
चलिए, सोचा है कि आपकी थोड़ी सी मदद कर दें। दूसरे ट्रायंगल की नीचे से पड़ी लाइन और साइड से खड़ी लाइन को उठाकर उन्हें सेट करने की कोशिश करिए। फिर देखिए, क्या अब आप सही जवाब के कुछ करीब पहुंचे। कुछ इस तस्वीर की तरह, लेकिन अभी भी इसमें कुछ गलती बाकी रह गई है।  

दम है,तो जरा तीलियों की इस पहेली को बूझ कर बताइए

पढ़ें इसे भी : कभी चुनाव न हारने वाले यूपी के पहले मुख्यमंत्री जो प्रधानमंत्री भी बने

यहां मिलेगा सही जवाब
नीचे दी गई तस्वीर को ध्यान से देखिए और समझिए सिर्फ तो तीलियों को अपनी जगह से हिलाने का कमाल। दूसरे ट्रायंगल की पहली खड़ी लाइन को हटा उठा लीजिए। फिर दूसरे ही ट्रायंगल की पड़ी तीली को जरा सा ऊपर की ओर उठाकर तिरछा कर लीजिए। अब ऐसा करने से दोनों ट्रायंगल आपस में मिल जाएंगे और हाथ में ली हुई तीली को दोनों ट्रायंगल के नीचे से क्रॉस करके लगा दीजिए। देखिए और गिनिए बन गए न एक ट्रायंगल में चार ट्रायंगल।

दम है,तो जरा तीलियों की इस पहेली को बूझ कर बताइए

पढ़ें इसे भी : जानें कैसे, बराक ओबामा के हटते ही विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय राजनेता बन गए पीएम मोदी

इनकी किताब से ली गई ये पहेली  
इस पजल को एलेक्स बेलोस की नई किताब 'Can you Solve My Problems' से लिया गया है। ये किताब बीते 2000 सालों में 125 पहेलियों का बेहतरीन संग्रह है। इस किताब के बारे में बेलोस ने बताया कि उन्होंने अपनी इस पहेली में माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा। ये 19वीं शताब्दी की सबसे बेहतरीन पहेलियों में से एक थी। इस पहेली को माचिस की तीलियों पर बनी पूरी एक पहेलियों की किताब से लिया गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk