RANCHI: आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन(इप्सोवा)झारखण्ड की तृप्ति योजना का शुभारंभ सोमवार को रातू टेंडर ग्राम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया। इस दौरान इप्सोवा की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गई। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जल ही जीवन है। जल का स्तर नीचे जा रहा है, लोग परेशान हैं। ऐसे में इप्सोवा द्वारा टेंडर ग्राम में पेयजल की व्यवस्था करना सराहनीय कदम है।

महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स

राज्यपाल ने कहा कि यह संस्था समाज के प्रति समर्पित है। गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच करा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजना चाहिए। साथ ही सफाई की ओर भी ध्यान देना चाहिए। सफाई के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि समाज से हर हाल में बाल-विवाह का उन्मूलन हो। उन्होंने टेंडर ग्राम में पौधरोपण भी किया। इसके अतिरिक्त इप्सोवा ने नक्सल उन्मूलन में लगे जवानों को वाटर बोतल तथा टेंडर गांव की फ्0 महिलाओं को तीन महीना ब्यूटिशियन कोर्स के लिए एडमिट कार्ड दिया। मौके पर अध्यक्ष पूनम पाण्डेय, वी द्विवेदी समेत इप्सोवा के अन्य मेंबर्स मौजूद थे।