डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये नहीं बताया ऐसा कैसे हुआ है। कैसे अखबार की एक रिपोर्ट ने बगदादी को पकडऩे का प्लान चौपट कर दिया। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद में न्यूयॉर्क टाइम्स ने व्हाइट हाउस से ट्वीट पर स्पष्टीकरण मांगा है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने खुलेआम किसी मीडिया हाउस को एड्रेस करके उसकी कड़ी निंदा की है। इसके पहले वह सीएनन, टाइम, वॉशिंगटन पोस्ट, हफिंगटन पोस्ट को भी आड़े हाथों ले चुके हैं। इस बार उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ जो आरपो लगाए हैं वो न केवल बेहद संगीन हैं।

व्हाइट हाउस से मांगा स्पष्टीकरण

अभी फिलहाल इस प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ने ट्रंप से केवल स्पष्टीकरण मांगा है। माना जा रहा है कि वह ट्रंप की इस टिप्पणी के खिलाफ कोर्ट में जाने का मन बना रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी रक्षा विभाग और रूसी रक्षा विभाग इस बात के दावे कर रहे थे कि बगदादी मारा जा चुका है। बाद में ये तथ्य सामने आया कि वह जिंदा है। इस बीच अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह जब तक बगदादी के शव की तस्दीक नहीं कर लेंगे तब तक बगदादी को जीवित ही माना जाएगा।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk