-पढ़ा-लिखा बेरोजगार छाप रहा जाली नोट, एक मैट्रिक पास तो दूसरा आईएससी कर चुका

-नेपाल से लेकर कई स्टेट तक फैला चुके हैं अपना रैकेट, पंडारक थाने की पुलिस ने पकड़ा

PATNA: पटना पुलिस ने दो युवकों को दो लाख के जाली नोट के साथ अरेस्ट किया है। दोनों नालंदा के रहने वाले हैं। पंडारक बाजार में शैलेश कुमार और सुदर्शन मिश्र नाम दोनों के पास से सौ-सौ के नोट थे। काफी बारीकी से नोटों को बनाया था। इनके ठिकाने से पुलिस ने नोट छापने वाली मशीन और लैपटॉप भी बरामद किया है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि इंफॉरमेशन मिलने के बाद एसपी रूरल की मॉनिटरिंग में एएसपी बाढ़ और थानाध्यक्ष पंडारक को लगाया गया था। पकड़े गये शातिर बाजार में नोटों को चलाने की फिराक में थे पुलिस को देखते ही भागने लगे मगर दबोच लिए गए। तलाश में लाल रंग के थैले में दो लाख के जाली नोट मिले, फिर पूछताछ के बाद मशीन और अन्य सामान जब्त किए गए थे।

आईएससी पास है सुदर्शन

दोनों पढ़े-लिखे हैं। शैलेश नालंदा के बिन्द थाने के नौरंगा गांव का रहने वाला है उसने मैट्रिक तक पढ़ाई की है, वहीं सुदर्शन मिश्र ने आईएससी तक पढ़ाई की है। रोजगार नहीं मिलने के कारण दोनों ने गैरकानूनी काम को धंधा बना लिया है। इनका नेटवर्क नेपाल से लेकर अन्य स्टेट तक फैला हुआ है। इसके बारे में और जानकारी पटना पुलिस जुटा रही है। पटना में कई बार जाली नोटों के साथ कई लोग पकड़े जा चुके हैं। कुछ महीने पहले ही गर्दनीबाग थाना एरिया में भी दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी इनके पास से क्0 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे, जो पांच-पांच सौ के नोट थे।