गुरुवार को इंश्योरेंस कंपनी ने किया सर्वे

ALLAHABAD: 20 नवंबर यानी सोमवार को भीषण अग्निकांड में दुकान के साथ परिवार की तीन महिलाओं की मौत के बाद कपड़ा व्यापारी उमेश केसरवानी बदहवास हो गए थे। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें, क्या न करें? घटना के बाद कहा जा रहा था कि उमेश केसरवानी ने अपने दुकान का इंश्योरेंस नहीं कराया था। लेकिन तीन दिन बाद थोड़ा होश में आने पर उमेश केसरवानी को याद आया कि उन्होंने अपने दुकान का इंश्योरेंस कराया था।

बुधवार को व्यापारियों की मदद से इंश्योरेंस कंपनी को जानकारी देने के साथ ही सर्वे करने का आग्रह किया गया। इसके आधार पर गुरुवार को इंश्योरेंस कंपनी की टीम व्यापारी उमेश केसरवानी के पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके उमेश वस्त्रालय पहुंची। टीम ने दुकान के स्टॉक और जले हुए सामानों का सर्वे किया।