वजह यह है कि उनकी टीम को हल्के में ले रहे क्रिकेट विशेषज्ञों को उन्होंने पहले ही मुक़ाबले में झटका दे दिया है, जब उसने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ को मात दी.

दिलचस्प यह है कि इस मैच में वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से फ़िल सिमंस के भतीजे लैंडल सिमंस भी खेल रहे थे और मैच में एकबारगी उन्होंने अपने चाचा को परेशानी में डाल दिया था.

लैंडल का धमाका

विश्वकप: जब भतीजे पर भारी पड़े चाचा

सोमवार को हुए मैच में आयरलैंड ने क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो समेत वेस्टइंडीज़ के पाँच चोटी के बल्लेबाज़ों को 87 के योग पर पैवेलियन लौटा दिया था.

सिमंस मन ही मन बहुत खुश थे जिस टीम को उन्होंने कोचिंग दी है, वह शानदार प्रदर्शन कर रही है.

तभी उनके भतीजे लैंडल क्रीज़ पर उतरे और आयरलैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

मिलेजुले भाव

इस दौरान सिमंस के चेहरे पर मिलेजुले भाव दिखे. वह अपने भतीजे के हैरतअंगेज़ प्रदर्शन से खुश थे, तो आयरलैंड की गेंदबाज़ों की पिटाई का दुख भी उनके चेहरे पर था.

विश्वकप: जब भतीजे पर भारी पड़े चाचा

जब आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हराया तो तब चाचा यानी फ़िल सिमंस ने राहत की सांस ली.

मैच के बाद हालांकि सिमंस ने कहा, “मुझे प्रतिद्वंद्वियों से कोई हमदर्दी नहीं है. अगले मैच में मैं बेशक उनका समर्थन करूंगा, पर जब मेरी टीम उनके ख़िलाफ़ खेल रही हो तब मैं सिर्फ अपना और अपना समर्थन करूंगा.”

International News inextlive from World News Desk