37 साल पहले एक और कंगारू खिलाड़ी ने की थी बड़ी गलती

क्रिकेट इतिहास में खिलाड़ियों द्वारा बेईमानी करना कोई नया नहीं है। पहले भी इस जेंटलमैन गेम में चीटिंग होती आई है, मगर कुछ मामले ऐसे हैं जिसमें खिलाड़ी इतता नीचे गिर जाते हैं कि जिंदगीभर उनके ऊपर से बेईमानी का दाग नहीं धुल पाता। कुछ ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ट्रेवर चैपल के साथ। 37 साल पहले ट्रेवर की एक गलती ने उन्हें पूरा बर्बाद कर दिया था। लोग आज भी उनकी उस गलती या बेईमानी की आलोचना करते हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बदनाम करने वाले खिलाड़ियों में ट्रेवर का नाम सबसे ऊपर आता है। मगर स्मिथ विवाद के बाद उन्हें खुशी है कि वह अब इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है तो ऐसे बदनाम हुआ हो।

अंडरऑर्म बॉल फेंककर हुए थे बदनाम

स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग मामले पर ट्रेवर ने भी अपनी राय रखी है। वह कहते हैं कि, स्मिथ ने वही गलती कर दी, जो उन्होंने 37 साल पहले की थी। दरअसल 1981 में वर्ल्ड कप के तीसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थीं। कंगारू टीम पहले बैटिंग कर चुकी थी, मैच अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका था। न्यूजीलैंड के लिए मैच जीतना लगभग असंभव था, मगर वह मैच को टाई करा सकते थे। कीवी टीम को मैच बराबर करने के लिए एक गेंद में 6 रन की जरूरत थी। सामने गेंदबाज थे ट्रेवर चैपल, इससे पहले की वह गेंद फेंकते उनके भाई और तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने ट्रेवर को इशारे में कहा कि, वो अंडरऑर्म बॉल फेंक दें। ट्रेवर ने भी ऐसा ही किया, उन्होंने गेंद को जमीन पर घिसटते हुए बल्लेबाज के पास फेंका। ऐसे में छक्का जाना नामुमकिन था और ऑस्ट्रेलियाई टीम वो मैच जीत गई।

यह ऐसा दाग है जो जिदंगी भर नहीं धुलेगा

मैच खत्म होने के बाद ट्रेवर चैपल की पूरे विश्व क्रिकेट में आलोचना हुई। ट्रेवर कहते हैं कि, इस विवाद के बाद वह मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब हो गए थे। वह कहीं भी जाते लोग उसी प्रकरण के बारे में सवाल करते। यहां तक कि उनका करियर भी इसी वजह से खत्म हो गया। बीवी भी छोड़कर चली गई। वह पूरी जिंदगी इस दाग को धो नहीं सके। ट्रेवर आगे कहते हैं कि, स्मिथ को भी कुछ ऐसा ही अहसास होगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड स्मिथ के खिलाफ कुछ बड़ा एक्शन लेता है तो इसका असर स्मिथ के करियर पर पड़ेगा। जितना कुछ मैनें झेला है, अब वही सब स्मिथ के साथ होगा। उन्हें अब इस दाग के साथ पूरी जिंदगी संघर्ष करना होगा। ट्रेवर कहते हैं कि, अभी गूगल पर आप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बदनाम करने वाले खिलाड़ियों के बारे में सर्च करेंगे तो मेरा नाम सबसे पहले आता है। मगर स्मिथ के आने के बाद मुझे राहत मिलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk