गरीब परिवारों की हेल्थ अब आयुष्मान भारत के हवाले

सरकार ने 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत कैशलेस इंश्योरेंस स्कीम लांच की है। इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। सरकार इस योजना को आगे भी जारी रखेगी और 50 करोड़ लोगों तक इस योजना के लाभ को पहुंचाने का लक्ष्य है।

24 नये मेडिकल कॉलेज, ऐसे होगी डॉक्टरों की कमी पूरी

सरकार ने हर तीन संसदीय क्षेत्र पर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बनाई है। इस तरह देश में इस साल 24 नये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे डॉक्टरों की कमी पूरी होगी और लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

टीबी मरीजों के लिए 600 करोड़ रुपये

सरकार ने बजट में तपेदिक के मरीजों के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। भारत के लिए तपेदिक एक बड़ी समस्या रही है। इसलिए सरकार ने इसके लिए इस रकम की व्यवस्था की है। उम्मीद है कि इससे टीबी के मरीजों की संख्या में काफी कमी आएगी।

Business News inextlive from Business News Desk