-दो पालियों में हुए एमएड, बीएड और एलएलबी के एग्जाम

BAREILLY :

आरयू ने लॉ एग्जाम के सेंटर्स दो दिन पहले बदल दिए। सेंटर बदले जाने की सूचना स्टूडेंट्स को नहीं दी। इस कारण स्टूडेंट्स को खासी परेशानी हुई। वे एग्जाम देने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। वहीं, बीसीबी में नकल के लिए बदनाम बीसीए-बीबीए बिल्डिंग में लॉ के एग्जाम हुए। पहले ही दिन कॉलेज की तैयारियों की धज्जियां उड़ गई। स्टूडेंट्स सिटिंग प्लान की व्यवस्था को चौपट करते हुए मनमर्जी के मुताि1बक बैठे।

दो पालियों में हुए एग्जाम

एलएलबी, एमएड और बीएड के एग्जाम ट्यूजडे को दो पालियों में हुए। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चली। स्टूडेंट्स को एग्जाम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 136 सेंटर्स बनाए। लेकिन, एग्जाम शुरू होने से दो दिन पहले यूनिवर्सिटी ने सेंटर्स में फेरबदल कर दिया। पहले यूनिवर्सिटी ने सरदार बल्लभ वाई पटेल कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज बनाया। वहीं, केसीएमटी के स्टूडेंट्स का सेंटर बीसीबी बनाया। लेकिन, यूनिवर्सिटी ने एग्जाम शुरू होने से पहले सरदार बल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज और केसीएमटी को सेल्फ सेंटर बनाया दिया। यूनिवर्सिटी ने सेंटर बदलाव की सूचना स्टूडेंट्स को नहीं दी। न ही आरयू की वेबसाइट कोई मैसेज फ्लैश किया। इस कारण स्टूडेंट्स पहले से निर्धारित सेंटर्स पर एग्जाम देने पहुंच गए। लेकिन, सेंटर बदल जाने के कारण स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज संचालकों से साठगांठ के चलते सेंटर्स में बदलाव किए है ।