जीत के बाद निकले प्रत्याशियों के जुलूस ने लगाया लंबा जाम

मुंडेरा मंडी से लेकर हाईकोर्ट चौराहे तक लगा रहा गाडि़यों का रेला

ALLAHABAD: प्रत्याशियों की जीत ने जहां उनके समर्थकों की खुशी को दुगना कर दिया, वहीं दूसरी तरफ विजयी जुलुस के चलते आम जनता को घंटों जाम की समस्या फेस करनी पड़ी। जैसे ही प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की गई, उनके समर्थक रोड पर आ गए और रोड जाम कर जश्न मनाने लगे। इसकी वजह से मतगणना स्थल और उसके आसपास वाहनों का लम्बा जाम लग गया। प्रत्याशियों का विजय जुलुस निकलने के दौरान यह स्थिति और विकट हो गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

लगा रहा जाम

सुबह आठ बजे मुंडेरा मंडी में मतगणना शुरू हुई, तो प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मंडी के बाहर जुटनी शुरू हो गई। दोपहर तक हजारों की संख्या में समर्थक मंडी के बाहर पहुंच गए थे। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी। मुंडेरा मंडी के बाहर और ट्रांस्पोर्ट नगर एरिया में बीच रोड पर पार्क वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। दोपहर एक बजे के बाद जैसे ही परिणाम घोषित होने शुरू हुए समर्थक जोश में आ गए और रोड जाम कर खुशी मनाने लगे। इसके बाद तो जैसे ही प्रत्याशी बाहर आ रहे थे, वैसे ही रोड पर समर्थक जोश में आकर ढोल ताशे पर डांस करने लग रहे थे। फिर शुरू हो रहा था, जाम लगने का सिलसिला। एक बार तो स्थिति यह हो गई कि मुंडेरा मंडी से लेकर चौफटका और हाईकोर्ट चौराहे तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोग घंटो जाम में फंसे रहे।