लड़कियों का दबदबा

उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा और सचिव शैल यादव ने आज 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा की है। इस दौरान हाईस्कूल में रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी सर्किल की सौम्या पटेल ने अपना परचम लहराया है। प्रदेश टॉपर सौम्या पटेल को 98.67 प्रतिशत (592/600) अंक मिले हैं। वहीं इंटर में बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर मीडिएट कालेज की साक्षी वर्मा ने टाप किया है। साक्षी वर्मा को 98.20 प्रतिशत (491/500) अंक मिले हैं।

आगे बढ़ने की सलाह

रिजल्ट घोषणा के बाद उन्होंने सफलता अर्जित करने वाले स्टूडेंट को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने कम नंबर आने वाले व असफल होने वाले स्टूडेंट को निराश न होने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें जीवन में हार नहीं माननी चाहिए। आगे भविष्य में मेहनत करनी होगी। उनका कहना है कि हाईस्कूल में कुल 87.66 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी हैं। इस बार 84.82 प्रतिशत लड़के और 91.11 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। वहीं इंटर का रिजल्ट साल 87.99 फीसदी है। जिसमें 84.35 प्रतिशत लड़के जबकि 92.48 प्रतिशत लडकियां पास हुईं।

ब्यक्ितगत परीक्षा परिणाम

गौरतलब है कि इस साल हाईस्कूल में कुल 37 लाख 49 हजार 754 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 32 लाख 59 हजार 203 ने परीक्षा दी थी। ऐसे में 28 लाख 56 हजार 998 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं इंटर में 30 लाख 71 हजार 741 आवेदक परीक्षार्थियों में परीक्षा में 29 लाख 17 हजार 268 शामिल हुए थ्ो। इनमें से 25 लाख 66 हजार 772 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं इस दौरान हाईस्कूल की ब्यक्ितगत परीक्षा में 64 हजार 901 परीक्षार्थियों में 75.07प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा इंटर में एक लाख 26 हजार 676 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 85.83 सफल हुए।

इनकी भी सराहना की

इस दौरान निदेशक ने बोर्ड सदस्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों की भी तारीफ की है। उनका कहना है कि पिछले लगातार दो सालों से सबकी मेहनत की वजह से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिए की परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर कर रहा है। इस बार पूरे में प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 11620 केंद्रों और इंटर की 11005 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 256 केंद्रों पर संपन्न हुआ जिसमें एक लाख 44 हजार परीक्षक लगाए गए। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में रिजल्ट घोषित होना यूपी बोर्ड की ओर से एक रिकार्ड के रूप में देखा जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk