5 सेंटर राजधानी में बनाए गए

16 लाख से अधिक कॉपियां जांची जाएंगी

2 हजार शिक्षकों के नियुक्तिपत्र फंसे

- 225 स्कूलों ने एक दिन पहले तक नहीं लिया नियुक्ति पत्र

- 16 लाख से अधिक कॉपियों का होना है मूल्यांकन

LUCKNOW :

राजधानी के पांच केंद्रों पर शनिवार से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की कॉपियों को जांचने का काम शुरू होगा। इसके लिए डीआईओएस ने सभी परीक्षकों को सुबह 10 बजे हाजिर होने के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन उनके निर्देशों पर राजधानी के सवा दो सौ स्कूल पानी फेरने में लगे हैं। स्थिति यह है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे तक करीब 225 स्कूल अपने परीक्षकों के नियुक्ति पत्र संबंधी लिफाफे लेने नहीं पहुंचे। इन लिफाफों में राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के करीब दो हजार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र हैं।

राजधानी में 16,13607 कॉपियों का मूल्यांकन

राजधानी के पांच केंद्रों पर 16,13607 कॉपियों का मूल्यांकन होना है। इन केंद्रों पर बोर्ड ने कॉपियां भी पहुंचा दी हैं। जिन्हें सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। बोर्ड ने मूल्यांकन में लगे सभी परीक्षकों के नियुक्ति पत्र डीआईओएस के परीक्षा कार्यालय को दो दिन पहले ही उपलब्ध करा दिए थे।

दो हजार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र फंसे

स्कूलों द्वारा परीक्षकों के नियुक्ति पत्र के लिफाफे ले जाने की वजह से करीब दो हजार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र फंस गए हैं। बिना नियुक्ति पत्र कोई शिक्षक कॉपी नहीं जांच सकता। ऐसे में पहले ही दिन मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की कमी होगी।

सुबह 10 बजे करना होगा ज्वॉइन

जिन शिक्षकों की डयूटी बतौर परीक्षक लगाई गई है, उन्हें शुक्रवार को अपने-अपने विद्यालय से कार्यमुक्त किया गया, जिससे वह अपने-अपने मूल्यांकन केंद्रों पर डयूटी ज्वॉइन कर सकें। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जो स्कूल नियुक्ति पत्र नहीं ले गए हैं, उन्हें फोन कर नियुक्ति पत्र ले जाने का निर्देश दिए गए हैं। जो शिक्षक मूल्यांकन कार्य से अपसेंट रहेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहां जांची जाएंगी कॉपियां

सेंटर कॉपियां डीएचई परीक्षक

राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद 5,10,793 75 719

राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज 2,53,000 76 755

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज 4,27,153 90 883

अमीनाबाद इंटर कॉलेज 2,45,000 84 825

नेशनल इंटर कॉलेज 1,77,661 68 677

बाक्स

कंट्रोल रूम बनाया गया

मूल्यांकन में कोई समस्या न आए, इसके लिए डीआईओएस ने अपने ऑफिस में कंट्रोल रूम नंबर-0522-2254479 गठित कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि मूल्यांकन में परीक्षक नहीं आ रहे हैं, या अन्य कोई भी दिक्कत है तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर किया जा सकता है।