-पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर DIOS ने की कार्रवाई

-काशी बुल्लू इंटर कॉलेज सेंटर पर सिटिंग प्लान गड़बड़ होने का आरोप

VARANASI

यूपी बोर्ड के एग्जाम के दौरान डिस्ट्रिक में नकल के आरोप में एक और सेंटर को डिबार कर दिया गया है। वहीं काशी बुल्लू इंटर कॉलेज उगापुर-चंद्रावती सेंटर पर सिटिंग प्लान के गड़बड़ होने का आरोप लगा है। अब तक चार सेंटर्स डिबार किए जा चुके हैं। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि बीते दिनों इंटरमीडिएट के मैथ के एग्जाम के दौरान बोर्ड के नामित पर्यवेक्षक व डायट प्रिंसिपल राजेंद्र प्रताप ने कई सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया था। इस दौरान उन्हें काशी बुल्लू इंटर कॉलेज सेंटर में परीक्षा का संचालन व्यवस्थित नहीं दिखा। उनकी रिपोर्ट पर इलाहाबाद मुख्यालय को केंद्र डिबार करने की रिपोर्ट भेज दी गई है। रिपोर्ट में इस कॉलेज को भविष्य में सेंटर न बनाने की भी संस्तुति की गई है। वहीं सोमवार को फ‌र्स्ट शिफ्ट में इंटर के नागरिक शास्त्र व सेकेंड शिफ्ट में बीमा सिद्धांत व व्यवहार, फल एवं खाद्य, पाकशास्त्र, कंप्यूटर तकनीक सहित अन्य व्यवसायिक सबजेक्ट्स के एग्जाम के दौरान नकल करते कोई नहीं पकड़ा गया।

क्ख् अप्रैल को होने वाली परीक्षा

फ‌र्स्ट शिफ्ट (सुबह 7.फ्0 से क्0.ब्भ् बजे तक )

इंटरमीडिएट : समाज शास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र

सेकेंड शिफ्ट (दोपहर दो से शाम भ्.क्भ् बजे तक)

इंटरमीडिएट : कंप्यूटर प्रथम प्रश्नपत्र, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार द्वितीय प्रश्नपत्र, फल एवं खाद्य, पाकशास्त्र, कंप्यूटर तकनीक सहित अन्य व्यवसायिक विषय